1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

विसेंट फान गॉग की हत्या हुई थी?

४ सितम्बर २०१८

मशहूर डच कलाकार विंसेंट फान गॉग की मौत को लेकर यही माना जाता रहा है कि उनकी मौत एक आत्महत्या थी. फान गॉग ने खुद को गोली मार ली थी. लेकिन उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म "एट एटरनिटी गेट" में दिखाया गया है कि उनकी हत्या हुई थी.

https://p.dw.com/p/34HYl
Bilder Van Gogh - Ausschnitt Vincent van Gogh Painting Sunflowers, 1888
तस्वीर: Van Gogh Museum

फिल्म कहती है कि पेरिस के पास बसे एक गांव में फान गॉग का स्थानीय युवाओं के साथ कोई झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्हें गोली मार दी गई. इस फिल्म में फान गॉग का किरदार अमेरिकी अभिनेता विलियम डेफो ने निभाया है. अधिकतर इतिहासकार अब तक यही मानते रहे हैं कि फान गॉग ने आत्महत्या की थी. लेकिन मशहूर निदेशक ने अपनी फिल्म में उनकी मौत को हत्या दिखाकर एक नई बहस छेड़ दी है.

श्नेबल के साथ फिल्म की पटकथा लिखने में शामिल मशहूर फ्रेंच स्क्रीनराइटर ज्यों क्लोद कारिएरे कहते हैं, "ऐसा कोई सबूत नहीं मिलता जो यह साबित करता हो कि फान गॉग ने आत्महत्या की था. तो मैं खुद से मान लूं कि फान गॉग ने खुद को मार लिया था, बिल्कुल नहीं."

वह कहते हैं, "किसी को भी फान गॉग के सामान में बंदूक नहीं मिली थी." कारिएरे कहते हैं, "हम इस कलाकार से जुड़ी किंवदंतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में वह लगातार काम कर रहे थे, हर दिन कुछ नया तैयार कर रहे थे." श्नेबल भी जोर देते हुए कहते हैं कि जिस आदमी ने 75 कैनवासों को महज 80 दिनों में रंग दिया हो, उसके आत्महत्या करने की संभावना नहीं है. फान गॉग ने आत्महत्या नहीं की, ऐसी थ्योरी सबसे पहले साल 2011 में सामने आई थी.

श्नेबल यह भी कहते हैं, "फिल्म कोई तथ्यात्मक बायोपिक नहीं है क्योंकि सारा इतिहास ही एक झूठ है." वह कहते हैं, "इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि फान गॉग ने खुद को मारा या उनकी हत्या की गई. लेकिन फिल्म में उस घटना से जुड़ी संभावनाए देखना बेहतर है."

एए/आईबी (एएफपी)