1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवादों में उलझा शाही दौरा

१४ सितम्बर २०१२

ब्रिटेन का शाही परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है. फ्रांस की एक पत्रिका ने राजकुमारी केट मिडिलटेन की टॉपलेस तस्वीरें छापने का दावा कर के सनसनी मचा दी है.

https://p.dw.com/p/168v0
तस्वीर: Getty Images

फ्रांस की क्लोजर पत्रिका ने कहा है कि उसके ताजा अंक में केट मिडिलटेन की टॉपलेस (कमर से ऊपर नंगी) तस्वीरें होंगी. ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी बीवी कैथरीन को पत्रिका के इस दावे ने "उदास" कर दिया है. इस खबर का असर शाही जोड़ी के एशिया प्रशांत दौरे पर भी पड़ने की आशंका पैदा हो गई है. विलियम केट के साथ सफर में मौजूद शाही परिवार के एक सूत्र ने राजकुमारी डायना के निजी जीवन में मीडिया की अत्यधिक दिलचस्पी की याद दिलाते हुए कहा, "यह बात अगर सच्ची हुई तो समय 15 साल पीछे चला जाएगा." मीडिया की सुर्खियों की वजह से ही राजकुमारी डायना की एक कार हादसे में मौत हो गई थी.

शाही जोड़ा फिलहाल मलेशिया में है. फ्रांस की क्लोजर पत्रिका ने कहा है, "इन तस्वीरों को देखने के लिए दुनिया और इंतजार नहीं कर सकती, गेस्टहाउस की छत पर टॉपलेस डचेज ऑफ कैम्ब्रिज. ब्रिटेन की मीडिया में शुक्रवार को यह खबर फैल गई. अभी एक महीना भी नहीं बीता है जब विलियम के भाई हैरी की नंगी तस्वीरों ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी. शाही परिवार के सूत्र ने बताया कि ब्रिटिश राज परिवार तस्वीरों के सच्ची होने की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद ही फैसला किया जाएगा कि आगे क्या करना है.

Großbritannien Prince Harry best dressed Vanity Fair
तस्वीर: Getty Images

ब्रिटेन के राजकुमार फिलहाल दुनिया घूम रहे हैं जो इस पूरे साल चलेगा. यह दौरा विलियम की दादी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की सत्ता के 60 साल पूरे होने पर होने वाले समारोहों का हिस्सा है. फिलहाल वह नौ दिन के एशिया दौरे पर हैं जो सिंगापुर से शुरू हुआ. गुरुवार को यह लोग मलेशिया पहुंचे और सप्ताह के आखिर तक सोलोमन द्वीप जाएंगे.

मलेशिया में एक अस्पताल का दौरा करने के बाद केट मिडिलटेन ने किसी विदेशी जमीन पर अपना पहला भाषण दिया. केट ने बीमारियों से लड़ रहे लोगों की देखरेख के बारे में बात की. विलियम और केट की पिछले साल खूब गाजे बाजे और शानो शौकत से हुई शादी को दुनिया ने देखा और अब अलग अलग देश जा कर शाही जोड़ा अपनी जान पहचान बढ़ा रहा है. हालांकि इस दौरे पर इन तस्वीरों का असर पड़ने की आशंका पैदा हो गई है.

शुक्रवार को मलेशिया में पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए शाही जोड़े को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. यहां दक्षिण एशियाई मार्शल आर्ट सिलाट और पारंपरिक ढोल बजा कर उनका स्वागत किया गया. राजधानी कुआलालंपुर के ट्विन टावरों के पास बने पार्क में शोर मचाती भीड़ के सामने आई मिडिलटेन ने गर्म मौसम पर थोड़े शिकायती तेवर भी दिखाए. दोनों ने फूलों के साथ स्वागत करने आए छात्रों का आभार जताया.

एनआर/एमजे (एएफपी)