1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विम्बलडन का मिक्सड डबल्स पेस और ब्लैक के नाम

Priya Esselborn५ जुलाई २०१०

लिएंडर पेस और कारा ब्लैक की जोड़ी ने विम्बलडन का मिक्सड डबल्स खिताब जीता. डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले के बाद पेस और ब्लैक ने प्रतिष्ठित विम्बलडन ट्रॉफी हाथ में उठाई. पेस का यह 12वां ग्रैड स्लैम खिताब है.

https://p.dw.com/p/OAYp
तस्वीर: AP

पेस और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक ने दक्षिण अफ्रीका के वेस्ले मूडी और अमेरिका की लीजा रेमंड की जोड़ी को हराया. पहला सेट 6-4 से आसानी से जीतने के बाद पेस और ब्लैक को दूसरे सेट में थोड़ी मुश्किल हुई. मुकाबला टाई ब्रेक तक खींचा लेकिन सेट 7-6 (7/5) से उनकी झोली में आया और खिताब भी.

यह मुकाबला उसी कोर्ट में खेला गया जिसमें रविवार को राफायल नडाल ने पुरुषों का सिंगल्स खिताब जीता. पिछले साल विम्बलडन फाइनल हारने वाली इस जोड़ी ने इस बार सधी हुई दिखी. जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली इस जोड़ी ने सर्व का बेजोड़ फायदा उठाया. जीत के साथ ही दोनों को 1,40,000 डॉलर की इनामी राशि भी मिली है.

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस का यह चौथा विम्बलडन खिताब है. इससे पहले उन्होंने 1999 और 2003 में मिक्सड डबल्स खिताब जीता था. 1999 में महेश भूपति और पेस की जोड़ी ने पुरुषों का मेन्स डबल्स खिताब जीता था. ब्लैक के लिए यह चौथा मौका है जब उन्हें विम्बलडन ट्रॉफी को चूमने का सौभाग्य मिला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन