1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"विनेन्डन नाम याद रखना"

१२ मार्च २००९

"मैं इस ज़िन्दगी से तंग आ गया हूं. कल तुम मेरे बारे में सुनोगे, जगह का नाम याद रखना विनेन्डन." ये वाक्य बुधवार को गोलीबारी करने के पहले 17 साल के युवक ने चैट रुम में अपने दोस्तों से कहे थे.

https://p.dw.com/p/HAZd
मारे गए लोगों और छात्राओं को श्रद्धांजलीतस्वीर: AP

जर्मनी के राज्य बादेन वुटेम्बर्ग के गृहमंत्री हारिबर्ट रेश गुरुवार को बताया कि जर्मनी के स्कूल मे हुई गोलीबारी की सूचना हमलावर ने पहले दोस्तों से चैट करते समय इंटरनेट के चैट रूम में दी थी. एक बच्चे के पिता ने भी इस चैट में हिस्सा लिया था. घटना के बाद उन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी. बुधवार सुबह जर्मनी के छोटे से कस्बे विनेन्डेन में 17 साल के एक युवक ने स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 16 लोगों की मौत हुई. हमलावर इस स्कूल में पढ़ चुका था.

Deutschland Amoklauf Winnenden Ortsschild
विनेन्डन जहां के एक स्कूल में 17 साल के किशोर ने गोलीबारी की.तस्वीर: AP

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने इस घटना को "भयावह और सोच से बाहर" बताया है. सरकार ने इस घटना पर गहरा क्षोभ जताते हुए इसे दर्दनाक और हिला देने वाला कहा. गृह राज्य मंत्री हैरिबर्ट रेश ने कहा कि मारे गए 15 लोगों में तीन शिक्षक भी हैं. अधिकारिक जानकारी के अनुसार पुलिस के साथ मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया. बादेन वुटेम्बर्ग राज्य के गवर्नर का कहना है कि हमलावर पुलिस की गोली से मारा गया. सरकार ने इस घटना पर गहरा क्षोभ जताते हुए इसे दर्दनाक और हिला देने वाला बताया है. मरने वालों में नौ स्कूली बच्चे, तीन अध्यापक और तीन आम लोग शामिल हैं.

Deutschland Amoklauf Winnenden Pressekonferenz Tatwaffe
इसी रिवॉल्वर से किशोर ने गोलीबारी की थी.तस्वीर: AP/Reproduktion: Daniel Roland

दक्षिणी जर्मनी के शहर विनेंडेन में जहां स्थानीय समय के अनुसार बुधवार सुबह पौने दस बजे अल्बर्टविले सेकंडरी स्कूल में पहुंचकर हत्यारे ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हमले के वक़्त स्कूल में मौजूद एक बच्ची ने बताया, ''हम क्लास में बैठे थे कि हमें गोलियों के चलने की आवाज आई. पांच छह गोलियां चलीं. इसके बाद पुलिस का गांड़ियां और एंबुलेंस आई.''

हालांकि कुछ ख़बरों में यह भी कहा जा रहा है कि उसने अपने आपको ख़ुद ही गोली मार ली.

हमले की ख़बर पाते ही मां बाप अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए. ऐसी ही एक महिला ने कहा, ''शुक्र है कि मेरा बच्चा सही सलामत है. लेकिन मुझे बहुत अफ़सोस है कि कई बच्चे मारे गए हैं कई घायल हुए हैं. एक छोटे से कस्बे में यह सब कैसे हो सकता है.''

Deutschland Amoklauf Winnenden Trauer Blume
आख़िर क्योंतस्वीर: AP

हत्यारे का क्या इरादा था इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. गोलियां चलाने वाला 2007 तक स्कूल का छात्र रह चुका है. स्कूल से निकलकर उसने सड़क पर चलते लोगों को भी निशाना बनाया, लेकिन पुलिस जल्द ही हरकत में आ गई. एक चश्मदीद ने बताया,''हमने पुलिस की गाड़ियां, हेलीकॉप्टर और एंबुलैंस देखी. परेशान मां बाप इधर उधर घूम रहे थे क्योंकि उन्हें स्कूल के पास आने की अनुमति नहीं थी.''

जर्मनी में गोलीबारी की इस घटना से कुछ घंटों पहले अमेरिका के अलाबामा राज्य में एक बंदूकधारी ने इस तरह 9 लोगों की हत्या कर दी. जर्मनी में इससे पहले 2002 में भी एक 19 साल के छात्र ने 12 अध्यापकों और दो छात्रों की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी.