1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विदाई समारोह में ना क्रिकेटर ना बॉलीवुड सितारे

८ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों के विदाई समारोह में न तो क्रिकेटर होंगे, न ही फिल्मी सितारे, न ज्यादा तामझाम, न शोरशराबा. ये एक सादा समारोह होगा और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा है कि लोग ज्यादा उम्मीदें न रखें.

https://p.dw.com/p/PYt9
तस्वीर: UNI

बड़े धूमधाम से शुरू हुए कॉमनवेल्थ खेलों की विदाई बड़ी शालीनता और सादगी से होगी. मंत्रियों के समूह के साथ बैठक के बाद सुरेश कलमाड़ी ने कहा," विदाई समारोह के बारे में लोग ज्यादा उम्मीदें न रखें. ये एक सादा समारोह होगा." कलमाड़ी ने ये बयान तब दिया जब पत्रकारों ने उनसे विदाई समारोह की तैयारियों के बारे में सवाल किये. खेलों की शानदार शुरूआत को देखते हुए लोगों को उम्मीद थी कि विदाई भी धूम धड़ाके से होगी लेकिन ऐसा नहीं होगा.

Indien Commonwealth Games New Delhi Flash-Galerie
खेलों का शानदार आगाज हुआतस्वीर: AP

कलमाड़ी ने ये भी कहा," उद्घाटन, उद्घाटन होता है और विदाई, विदाई दोनों के अलग मायने हैं." उद्घाटन समारोह में आईसीसी के चेयरमैन शरद पवार की गैरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर कलमाड़ी ने कहा, " मुझे नहीं पता कि वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं वो उद्घाटन समारोह में नहीं थे और शायद विदाई समारोह में भी नहीं होंगे."

कलमाड़ी ने बताया कि मंत्रियों के समूह के सामने विदाई समारोह की क्रिएटिव टीम ने कार्यक्रम की रुपरेखा दिखाई. इसमें तमिल फिल्म निर्देशक भरत बाला और मशहूर गीतकार प्रसून जोशी भी हैं. ये पूछने पर कि क्या भारत 2020 के ओलिम्पिक के आयोजन के लिए कोशिश करेगा कलमाड़ी ने कहा कॉमनवेल्थ खेलों के बाद इस पर विचार किया जाएगा.

स्विमिंग पूल में जहरीले पानी की मौजूदगी के सवाल का जवाब कलमाड़ी ने ये कह कर दिया कि पानी की डॉक्टरी जांच की गई थी और वो ठीक था. कोई गड़बड़ी नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें