1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे

१६ अगस्त २०१८

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ. 93 साल के वाजपेयी ने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली.

https://p.dw.com/p/33FBJ
Indiens Premierminister Atal Bihari Vajpayee
तस्वीर: Getty Images/AFP/Raveendran

तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे और देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में गिने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का बुधवार को एम्स में निधन हो गया. 93 साल के वाजपेयी लंबे वक्त से बीमार थे. उन्हें 11 जून 2018 को अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन 15 अगस्त को उनकी तबियत बहुत नाजुक हो गई. उन्हें फुल लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. गुरुवार शाम एम्स के डॉक्टरों ने वाजपेयी के देहांत की सूचना दी. 

उनके निधन की सूचना मिलते ही देश भर में माहौल गमगीन हो गया. भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी से आखिरी वक्त में मिलने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हर पार्टी के नेता एम्स पहुंचे थे. वाजपेयी के निधन की जानकारी देते हुए मोदी ने ट्वीट भी किया.

वाजपेयी 1996 में 13 दिन के लिए, 1998 में 13 महीने के लिए भारत के प्रधानमंत्री रहे. 1999 में तीसरी बार उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया और पांच साल सरकार चलाने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने.

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की ही वजह से वाजपेयी राजनीति से भी दूर हो गए. डायबिटीज से पीड़ित वाजपेयी की एक ही किडनी काम करती है. 2009 में किडनी संबधी समस्या के चलते भी वह लंबे वक्त तक अस्पताल में भर्ती रहे. भारतीय राजनीति के गरिमामय नेताओं में गिने जाने वाले वाजपेयी अब डिमेंशिया से भी जूझते हैं. उन्हें चीजें, नाम और घटनाएं याद नहीं रहती थीं.

(भारतीय राजनीति का अटल सितारा)

ओएसजे/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी, डीपीए)