1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वरुण पर हत्या की कोशिश का भी केस

२९ मार्च २००९

बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी के ख़िलाफ़ हत्या की कोशिश, दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने औऱ दूसरों की ज़िंदगियों को ख़तरे में डालने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी नेता कलराज मिश्र पर भी मुक़दमा दर्ज़.

https://p.dw.com/p/HLq6
वरुण न्यायिक हिरासत मेंतस्वीर: AP

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी और बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र के ख़िलाफ़ धारा 144 के तहत एक और एफआईआर भी दर्ज़ की गयी है. भड़काऊ भाषण वाले मामले में वरुण ने अदालत के सामने समर्पण कर दिया था. उसके बाद उन्हें सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसी दिन उनकी जमानत याचिका पर विचार होगा. वरुण गांधी शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे पीलीभीत पहुँचे. उनके गिरफ़्तारी देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी लेकिन इसे राजनीतिक रंग देने के लिए भाजपा के वरिष्ट नेता कलराज मिश्र उसी दिन सुबह पीलीभीत पहुंच गए थे.

माथे पर लाल तिलक किए और लाल कुर्ता पहले वरुण गांधी जैसे ही पीलीभीत पहुँचे, पूरे शहर में हंगामा शुरू हो गया. उत्तेजित भीड़ को संबोधित करते हुए वरुण ने कहा, "अगर मेरे जेल जाने से दूसरों में हिम्मत पैदा होती हो, अपने सिद्धांतों के लिए खड़ा होने के लिए अपने सिद्धांतों के लिए लड़ने के लिए, तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूँ."

वरुण को जेल भेजे जाने की ख़बर पर उनके समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस पर भारी पथराव किया. नियंत्रण के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े, फिर लाठीचार्ज और फ़ायरिंग की. लगभग दो दर्ज़न लोग घायल हो गए.