1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वरुण के बयान से राहुल हैरान

२५ मार्च २००९

कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी अपने चचेरे भाई वरुण गांधी के विवादित बयान से काफ़ी आहत हैं. प्रियंका के बाद राहुल गांधी का भी कहना है कि उनके परिवार में ऐसी तहज़ीब नहीं दी गई है.

https://p.dw.com/p/HJWh
राहुल भी लड़ेंगे लोकसभा चुनावतस्वीर: picture-alliance/dpa/dpaweb

बयानों से विवाद में आए बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी से उनके चेचरे बड़े भाई राहुल गांधी भी हैरान हैं. पांडिचेरी में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ''हमें बचपन से ही सिखाया गया है कि गुस्सा और नफरत आपको अंधा बना देती है. गुस्सा मुझे भी आता है. लेकिन मैं उससे बचने की कोशिश करता हूं.''

Indiens Regierungspartei legt Wahlprogramm vor 3
कांग्रेस के युवा महासचिव राहुल गांधीतस्वीर: AP

पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा, ''मैं वरुण के बयान से काफी हैरान हूं.'' इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी की बहन प्रियंका वढेरा भी वरुण गांधी को सीख दे चुकी हैं. मंगलवार को प्रियंका ने कहा था कि 'वरुण को गीता पढ़नी और समझनी चाहिए.

29 साल के वरुण गांधी मेनका गांधी के बेटे हैं और इस बार वह पहली बार लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से लड़ रहे हैं. पीलीभीत मेनका गांधी की सीट रही है. वरुण पर आरोप है कि उन्होंने पीलीभीत में एक जनसभा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ भड़काऊ भाषण दिए.

वरुण गांधी अब तक अपनी सफाई में यही कह रहे है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है. वरुण के ख़िलाफ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में एफआईआर भी दर्ज है. हालांकि बाद में वरुण गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है और किसी से माफी नहीं मांगेंगे. हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट से याचिका ख़ारिज होने के बाद उनकी गिरफ़्तारी की संभावना बढ़ गई है.

रिपोर्टः पीटीआई/ओएसजे

संपादनः ए जमाल