1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वनडे सीरीज में गंभीर करेंगे कप्तानी

२१ नवम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के साथ 28 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के पांच खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

https://p.dw.com/p/QEUk
गंभीर को मिली कप्तानीतस्वीर: AP

नागपुर में शनिवार को भारतीय चयन समिति की बैठक हुई जिसमें वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यों वाली टीम का एलान किया गया. चोटिल होने की चिंताओं के चलते जिन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है उनमें कप्तान धोनी के अलावा वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और हरभजन सिंह शामिल हैं. बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने यह जानकारी दी.

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे रोहित शर्मा, शिखर धवन और आशीष नेहरा को टीम में नहीं रखा गया है. वहीं विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, युसूफ पठान और एस श्रीसंत को टीम में शामिल किया गया है.

चयनकर्ताओं ने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने के लिए भारतीय टेस्ट टीम का भी एलान कर दिया है जिसकी कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ ही होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जिन चार अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए उन्हें भी टेस्ट टीम में रखा गया है. साहा के साथ उमेश यादव को भी इस 17 सदस्य वालों टीम में जगह दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जहीर खान के स्थान पर खेल रहे जयदेव उनादकट की भी टीम में वापसी हुई है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में होगा. इसके बाद जयपुर (1 दिसंबर), वडोदरा (4 दिसंबर), बैंगलोर (7 दिसंबर) और चेन्नई (10 दिसंबर) में मैच होंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इस तरह हैः गौतम गंभीर (कप्तान), मुरली विजय, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, सौरव तिवारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, प्रवीण कुमार, आर विनय, मुनफ पटेल, एस श्रीसंत, यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा.

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टेस्ट टीम इस तरह हैः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, ईशांत शर्मा, एस श्रीसंत, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, प्रज्ञान ओझा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें