1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोगों का पैसा नहीं चुका रहे स्टैलन !

२ अगस्त २०१०

इस महीने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टैलन की नई फिल्म रिलीज हो रही है. वह जमकर अपनी इस एक्शन फिल्म की सफलता के लिए मेहनत कर रहे हैं और शायद इसी वजह से वह उन लाखों डॉलर्स को भूल गए हैं जो शूटिंग के दौरान उन्हें चुकाने थे.

https://p.dw.com/p/Oa3U
सिल्वेस्टर स्टैलोनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

फिल्म द एक्पेंडेबल्स की शूटिंग ब्राजील में हुई थी. वहां की कंपनियां शिकायत कर रही हैं कि स्टैलन ने उनका पैसा नहीं चुकाया. ब्राजील की साप्ताहिक पत्रिका 'वेगा' ने लिखा है कि फिल्म के निर्माताओं ने अपनी पार्टनर कंपनी ओ2, एक लाइटिंग कंपनी, ड्राइवरों, सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों के पैसे नहीं दिए. कुल मिलाकर यह सब रकम 20 लाख डॉलर यानी करीब नौ करोड़ रुपये बैठती है.

पत्रिका ने लिखा है, "पिछले साल मई से ओ2 अपने पैसे लेने की कोशिश कर रही है. इस साल की शुरुआत से तो स्टैलन और उनके निर्माताओं ने फोन का जवाब तक देना बंद कर दिया है." द एक्पेंडेबल्स ब्राजील में बनी सबसे महंगी फिल्म है. इसका बजट 6 अरब 30 लाख डॉलर है.

रॉकी और रैंबो जैसी फिल्मों से धूम मचा चुके स्टैलन ने इस फिल्म में एक से एक बड़े स्टार लिए हैं. ब्रूस विलिस, आर्नल्ड श्वाजनेगर, जेट ली, मिकी राउर्के और जेसन स्ट्रैथम जैसे चेहरों से भरी इस फिल्म के निर्माता पहले ही दिन से भीड़ उमड़ पड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. 64 साल के स्टैलन न सिर्फ फिल्म के हीरो हैं बल्कि सह निर्माता भी हैं.

फिल्म की कहानी एक काल्पनिक दक्षिण अमेरिकी देश के बारे में है. यहां कुछ क्रांतिकारी एक तानाशाह को गद्दी से हटाने की कोशिश करते हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रियो डि जेनेरो में हुई है. मंगलवार को लॉस एंजेलिस में इसका प्रीमियर होगा. अगस्त के मध्य में यह फिल्म दुनिया भर में रिलीज होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार