1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'लोकसभा के रास्ते आएं तो ही बेहतर'

२७ मार्च २००९

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एलके आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लोकसभा के ज़रिए संसद में आने की सलाह दी है. आडवाणी ने प्रधानमंत्री को टीवी पर लाइव बहस की चुनौती भी दी है.

https://p.dw.com/p/HKTC
मनमोहन सिंह को टीवी पर लाइव बहस की चुनौतीतस्वीर: AP

मनमोहन सिंह को आम चुनावों में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा के बाद आडवाणी ने कहा है कि मनमोहन सिंह को संसद में लोकसभा चुनाव लड़ कर आना चाहिए ना कि राज्य सभा के रास्ते प्रधानमंत्री पद संभालना चाहिए. एलके आडवाणी ने कहा कि अगर मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव जीत कर संसद में आते हैं तो वह देश की जनता को ज़्यादा स्वीकार्य होंगे.

Indiens Premierminister Manmohan Singh präsentiert Wahlprogramm
मनमोहन ही होंगे उम्मीदवारतस्वीर: AP

आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को टीवी पर बहस की चुनौती भी दे डाली और कहा है कि वह इस तरह की बहस के लिए तैयार हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान उम्मीदवारों में इस तरह की बहस आम है लेकिन भारत में यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय पार्टी के नेता प्रधानमंत्री पद को लाइव बहस में हिस्सा लेने की चुनौती दी है.

आडवाणी की इस चुनौती पर कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने कहा है कि ऐसा लगता है कि बीजेपी अमेरिका से कुछ ज़्यादा ही प्रभावित है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि आडवाणी की इस चुनौती पर यानि बहस में हिस्सा लेने या नहीं लेने पर आख़िरी फ़ैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का होगा.

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमले तेज़ हुए हैं और आडवाणी ने उन्हें अब तक का सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री क़रार दिया है. आडवाणी ने कहा था कि 10 जनपथ की अनुमति के बिना मनमोहन सिंह कोई फ़ैसला नहीं लेते लेकिन मनमोहन सिंह ने कड़े शब्दों में इसका ख़ंडन किया है.

रिपोर्ट : एजेंसियां

एडीटर : सचिन गौड़