1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लॉर्ड्स पर कप्तानी विशेष सम्मानः धोनी

२० जुलाई २०११

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि उन्होंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, लॉर्ड्स पर कप्तानी का मौका, उनमें से किसी से कम नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टेस्ट शुरू हो रहा है.

https://p.dw.com/p/120Ci
तस्वीर: UNI

धोनी ने ब्रिटेन के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह बहुत बड़ी बात है. आपको 15 लोगों का नेतृत्व करना है. ऐसे 15 लोग, जो 1.2 अरब जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह सम्मान की बात है. बहुत विशेष है. लेकिन साथ ही यह एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है. आप चाहते हैं कि भारतीय टीम हर मैच जीते, जो संभव नहीं है. लेकिन फिर भी आप उसी आकंक्षा को पूरा करने की कोशिश करते हैं."

ग्राउंड पर शांत स्वभाव बनाए रखने के लिए मशहूर धोनी कहते हैं कि कभी कभी उनका मन करता है कि अपनी 25 मोटरसाइकिलों में से किसी एक पर बैठ कर दर्शकों से दूर भाग जाएं. उन्होंने कहा, "अगर मौका मिलता है तो दिल्ली या मुंबई में मैं अपनी बाइक निकालता हूं. हेलमेट लेता हूं और राइड के लिए निकल जाता हूं."

Cricket Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: UNI

बातचीत में वह परिवार का भी जिक्र कर ही देते हैं. उनका कहना है, "2005 के बाद से मैंने परिवार के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताया है. दरअसल मैंने मुंबई के ताज होटल में उससे ज्यादा वक्त बिताया है. मैंने हाल में वहां का 100वां दौरा किया. इसका मतलब कि मैं उस होटल में 400 से ज्यादा दिन रहा. इतने दिन तो मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहा हूं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी