1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन ढेर, आज हुआ इंसाफ: ओबामा

२ मई २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एलान किया है कि अल कायदा सरगना और दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मारा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक हफ्ता पहले इसकी इजाजत दी थी.

https://p.dw.com/p/117Pf
राष्ट्रपति बराक ओबामातस्वीर: AP

अमेरिकी समय के मुताबिक रात करीब 11.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश को संबोधित किया. व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम से बोलते हुए ओबामा ने एक छोटे से भाषण में एलान किया कि अमेरिका के खिलाफ जंग का एलान करने वाला दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मारा गया है.

बराक ओबामा ने कहा, "अगस्त महीने में हमें ओसामा बिन लादेन के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. हाल ही में हमें पता चला कि वह पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पास एबटाबाद में एक कंपाउंड में छिपा है. पिछले हफ्ते मैंने एक ऑपरेशन पर दस्तखत किए. आज रात हमने ओसामा को मारने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. अमेरिकी सैनिकों की एक टीम ने हमला किया. उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे. गोलीबारी के बाद उन्होंने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. इस ऑपरेशन में किसी अमेरिकी की जान नहीं गई."

Osama bin Laden
ओसामा बिन लादेनतस्वीर: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ओसामा बिन लादेन का मारा जाना 10 साल पहले शुरू हुई एक जंग का अहम पड़ाव है जब 2001 में अमेरिका ने आतंक का सबसे दर्दनाक चेहरा देखा था. लेकिन ओबामा ने कहा कि अब न्याय हो गया है. सजा दे दी गई है.

बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका अब भी पूरी तरह चौकस रहेगा और किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. लेकिन उन्होंने कहा कि यह इस्लाम के खिलाफ लड़ाई न पहले थी न अब होगी. उन्होंने कहा, "अमेरिका इस्लाम का विरोधी नहीं है. ओसामा बिन लादेन इस्लामिक नेता नहीं था. वह मुसलमानों का संहार करने वाला दुर्दांत आतंकवादी था."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान का सहयोग अहम रहा और उम्मीद है पाकिस्तान का साथ अमेरिका को भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें