1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं केबीसी विजेता

२६ अक्टूबर २०११

कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपये जीत लेने वाले सुशील कुमार अपना बहुत सा पैसा किताबों पर खर्च करना चाहते हैं और लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं. बिहार के कुमार इस शो में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतियोगी बन गए.

https://p.dw.com/p/12zVS
तस्वीर: UNI

चंपारण जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर और पार्ट टाइम ट्यूशन पढ़ाने वाले 27 साल के कुमार की हाल ही में शादी हुई है. उनके पांच करोड़ रुपये जीतने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मंगलवार को रिकॉर्ड हुए इस कार्यक्रम को दो नवंबर को प्रसारित किया जाएगा. पुरस्कार जीतने के बाद केसीबी के मेजबान अमिताभ बच्चन निजी तौर पर सुशील कुमार के साथ मीडिया के सामने आए.

गांव में रहने वाले बेहद औसत परिवार के कुमार के साथ उनकी पत्नी भी थीं. कुमार ने कहा, "मुझे पढ़ने लिखने का बहुत शौक है. मेरे पास तो किताब खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे. जब कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से कुछ पैसे आने लगे, तो कुछ किताबें खरीदीं लेकिन फिर भी उतनी किताबें नहीं हैं. अब मैं खूब किताबें खरीदूंगा. एक बड़ी लाइब्रेरी बनाना चाहता हूं और खूब पढ़ना चाहता हूं."

पहली बार 5 करोड़ की जीत

भारत में पिछले 11 साल के इतिहास में पांच करोड़ रुपये की राशि जीतने वाले सुशील कुमार पहले व्यक्ति हैं. पिछले साल केबीसी में झारखंड की राहत तस्लीम ने एक करोड़ रुपये जीता था और पांच करोड़ का सवाल देखने के बाद वह गेम छोड़ गई थीं. लेकिन सुशील ने इस जैकपॉट सवाल का जवाब बखूबी दे दिया. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पांच करोड़ रुपये के लिए क्या सवाल किया गया था. शो आयोजित करने वाले सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम को अगले हफ्ते दो नवंबर को प्रसारित किया जाएगा.

Eckhard Freise Millionär Gewinner Günther Jauch Flash-Galerie
तस्वीर: AP

भारतीय मीडिया में रिपोर्टें हैं कि आखिरी सवाल के जवाब को लेकर कुमार पक्का फैसला नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपनी दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. पहले उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन लगाया और उसके बाद डबल डिप का इस्तेमाल किया. इस लाइफलाइन के इस्तेमाल के बाद कोई भी प्रतियोगी गेम छोड़ कर नहीं जा सकता. लेकिन कुमार ने सही जवाब दे दिया और पांच करोड़ रुपये जीत गए.

कई देशों में लोकप्रिय कार्यक्रम

भारत का कौन बनेगा करोड़पति ब्रिटिश शो हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर का हिन्दी संस्करण है. ब्रिटिश टीवी शो की शुरुआत सितंबर, 1998 में हुई थी, जबकि अमिताभ बच्चन ने भारत में पहली बार केबीसी 2000 में होस्ट किया था. भारत के अलावा, अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कई देशों में इसके संस्करण चलते हैं. ज्यादातर देशों में यह 10 साल बाद भी हिट कार्यक्रम है.

पांच करोड़ रुपये की राशि जीतने के बाद बेहद खुश दिख रहे सुशील कुमार और उनकी पत्नी को अमिताभ बच्चन ने बधाई दी. बिग बी ने कहा, "यह सिर्फ 6,000 रुपये महीने की कमाई कर पाते हैं. इनके पास टेलीविजन नहीं था और यह दूसरे के घर जाकर कौन बनेगा करोड़पति देखते थे. वहां से उन्होंने अपने ज्ञान को आगे बढ़ाया. और आज ये यहां से पांच करोड़ रुपये जीत कर जा रहे हैं, जो इस शो की चरमसीमा है."

घर की हालत अच्छी नहीं

सुशील कुमार के घरवालों का कहना है कि उन्हें इस बारे में पता अपने रिश्तेदारों से चला, जब दूसरे शहरों में रहने वाले लोग समाचार देख कर उन्हें फोन करने लगे. सुशील के भाई सुधीर कुमार ने बताया कि बाद में उन्होंने भी समाचार में यह खबर देख ली. लेकिन भाई को संपर्क किया, तो उनका फोन बंद था. बहुत मुश्किल से बात हो पाई. सुधीर ने एक इंटरव्यू में बताया, "साढ़े बारह लाख रुपये जीतने के बाद हमारी बात हुई. हमने उन्हें सलाह दी की हमारी जरूरत पूरी हो जाएगी. और आगे खेलने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके बाद तो उनसे संपर्क ही नहीं हो पाया."

उन्होंने बताया कि उनका घर बैंक में गिरवी है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने बताया, "पहली बार जब केबीसी दिखाया गया, उस वक्त सुशील मैट्रिक में फेल हो गए थे. लेकिन इसके बाद उनमें पढ़ाई का शौक जागा." सुधीर ने बताया कि बाकी के भाई काम करने लगे लेकिन सुशील ने पढ़ाई का फैसला किया. पूरे परिवार को इस बात की खुशी है कि उनके घर के किसी सदस्य ने इतिहास बनाया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी