1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लव परेड भगदड़ः एक और महिला की मौत

२७ जुलाई २०१०

शनिवार को जर्मन शहर डुइसबुर्ग में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इस बीच पुलिस ने लव परेड और इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए नए कानूनों की बात कही है.

https://p.dw.com/p/OVc8
तस्वीर: AP

लव परेड की भगदड़ में घायल एक और महिला ने सोमवार की रात दम तोड़ दिया. इसके साथ ही अब तक भगदड़ में कुल 20 लोग मारे गए हैं और 511 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कई लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस यूनियन के प्रमुख राइनर वेंड्ट ने कहा, "इस तरह के बड़े आयोजनों में सुरक्षा की तैयारी इतनी बड़ी होती है कि इस काम को अकेला शहर प्रशासन संभाल नहीं सकता." अब तक परेड के दौरान हुई भगदड़ के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और इस बीच पुलिस, प्रशासन और आयोजक एक दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं.

लव परेड के मुख्य आयोजक राइनर शाले ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को परेड के द्वार देर से खोले थे जो भगदड़ का कारण हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक डुइसबुर्ग के मेयर आडोल्फ जाउअरलांड ने परेड के लिए मंजूरी पर शनिवार सुबह को हस्ताक्षर किए यानी परेड शुरू होने के केवल कुछ घंटे पहले.

कोएलनिशे रुंडशाउ अखबार के मुताबिक शुक्रवार रात तक पुलिस और दमकल केंद्र परेड को लेकर सुरक्षा की तैयारी पर सवाल उठा रहे थे. उनका कहना था कि परेड को रोक देना चाहिए. दमकल मुखिया क्लाउस शेफर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने परेड के आयोजन के लिए 'सख्त मना किया' था.

लव परेड यूरोप के सबसे बड़े टेक्नो डांस फेस्टिवल्स में गिना जाता है. आयोजकों का कहना है कि कुल 14 लाख लोगों ने परेड में हिस्सा लिया जबकि इसमें केवल दो लाख पचास हज़ार लोगों के लिए अनुमति दी गई थी.

मेयर जाउअरलांड पर अब इस्तीफा देने का दबाव है, लेकिन उन्होंने इस्तीफे की मांग को खारिज किया है और कहा है कि सुरक्षा को लेकर उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं थी. जाहिर है कि डुइसबुर्ग शहर प्रशासन और पुलिस को दुर्घटना के बाद भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पुलिस मुखिया वेंड्ट का कहना है कि एक ऐसी प्रणाली की जरूरत है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्रियों को इस तरह के आयोजनों के लिए अपनी मंजूरी देनी होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें