1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

लखनऊ में दो कश्मीरियों की सरेआम पिटाई

ओंकार सिंह जनौटी
७ मार्च २०१९

भगवा कपड़े पहने कुछ उपद्रवियों ने लखनऊ में मेवे बेच रहे दो कश्मीरी लोगों की पिटाई की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दंगे और शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया है.

https://p.dw.com/p/3Ea0Y
Screenshot twitter ndtv
तस्वीर: twitter.com/ndtv

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो कश्मीरियों पर हमला सरेआम किया गया. बुधवार शाम करीब पांच बजे भगवा कपड़े पहने कुछ उपद्रवियों ने रेहड़ी लगा कर मेवे बेचने वाले कश्मीरियों की पिटाई शुरू कर दी. इसका वीडियो भी मौजूद है. दोनों कश्मीरी कई साल से लखनऊ में फल बेच रहे हैं.

यूपी पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा फरार है. हमले के वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में हमलावर पीड़ितों से कह रहे हैं कि उनकी पिटाई इसलिए हो रही है क्योंकि वे कश्मीर से हैं. वीडियो में दोनों कश्मीरियों की पिटाई और सड़क पर बिखरे मेवे दिखाई पड़ रहे हैं. एक हमलावर के हाथ में डंडा था. इस वारदात के एक दूसरे वीडियो में अपने सिर को बचाने की कोशिश करता कश्मीरी शख्स, हमलावरों से मार पीट बंद करने की विनती करता दिख रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मामले दखल देकर दोनों कश्मीरियों का बचाव किया.

यूपी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सिर्फ दंगे और शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज किया है. यूपी पुलिस के मुताबिक एक हमलावर को गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरा आरोपी फरार है.

भारतीय न्यूज मीडिया के मुताबिक फरार शख्स खुद को विश्व हिंदू दल का अध्यक्ष बताता है. अपनी फेसबुक पोस्ट पर फरार आरोपी ने दावा किया कि उसने अपने आदमियों के साथ इस हमले को अंजाम दिया.

न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आनंद कुमार ने कहा, "हम ऐसी वारदातों से निपटने के लिए कानून की पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और कोई भी मासूम नागरिकों को इस ढंग से निशाना नहीं बना सकता है. मासूम कश्मीरियों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ हरसंभव कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्लाह ने इस वारदात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है. ट्वीट में मोदी को टैग करते हुए ओमर अब्दुल्लाह ने लिखा, "डियर पीएम @narendramodi" साहिब, यह वह है जिसके खिलाफ आप बोलते हैं और इसके बावजूद यह जारी है. यह वह राज्य है जिसका मुख्यमंत्री खुद आपने अपने हाथ से चुना है. क्या हम इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद करें या फिर हम आपकी चिंता और तयशुदा जुमले के गवाह बनें, जो तसल्ली देने से ज्यादा और कुछ नहीं.

14 फरवरी के कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत में कई जगहों पर कश्मीरियों पर हमले हुए हैं. इन हमलों के बाद केंद्र सरकार ने कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी भी जारी की.