1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोसबर्ग, शूमाकर के साथ मर्सिडीज की डबल वापसी

१४ अप्रैल २०१२

मर्सिडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोसबर्ग को चीनी ग्रां प्री में पोल पोजिशन मिली है. 2010 की फॉर्मूला वन के बाद उनकी टीम की शानदार वापसी. मिषाएल शूमाकर तीसरे सबसे तेज ड्राइवर.

https://p.dw.com/p/14dvx
तस्वीर: dapd

विश्व चैंपियन सेबास्टियान फेटल पहले दस में भी नहीं आ सके. रेड बुल के चालक फेटल 11 वें नंबर पर रहे. इस बार क्लाविफाइंग दौर मर्सिडीज के लिए अच्छा रहा. चालक मिषाएल शूमाकर पहली पंक्ति में रहेंगे. हालांकि शूमाकर को लुइस हैमिल्टन की पैनल्टी का भी फायदा हुआ. उन्हें गियर बॉक्स चेंज करने के कारण दंड भुगतना पड़ा. अब वह चौथी पंक्ति से रेस शुरू करेंगे.

अपनी सफलता से खुश रोसबर्गन ने कहा, यह बहुत ही शानदार अहसास है. पूरी टीम के लिए यह खास मौका है. रोसबर्ग सिर्फ 2010 में मलेशिया ग्रां प्री में पहली लाइन में खड़े हो पाए थे.

फॉर्मूला वन में 68 बार पोल पोजिशन लेने का रिकॉर्ड रखने वाले शूमाकर ने अपने साथी को बधाई दी. रोसबर्ग को फॉर्मूला वन में पहली बार पोल पोजिशन मिली है. उन्होंने एक मिनट और पैंतीस सैंकड में आखिरी लैप पूरा किया. हैमिल्टन उनसे 0.505 सैंकड पीछे थे.

Formel 1 GP von China Shanghai 2012
निको रोसबर्गतस्वीर: picture-alliance/dpa

सात बार के चैंपियन मिषाएल शूमाकर रोजबर्ग से 0.570 सेकंड पीछे रह गए. 1955 के बाद मर्सिडीज को पहली बार पोल मिली है. तब इटली में खुआन मानुएल फांगियो ने पोल पोजिशन ली थी.

11वें नंबर से रेस शुरू करने वाले फेटल ने कहा, "मैं 11 नंबर पर खुश नहीं हूं, लेकिन मैं कार पर इसका आरोप नहीं लगा सकता. सेकंड क्वालिफाइंग में अपने लैप्स से मैं खुश था लेकिन वे तेज नहीं थे. अब हमें 11वें नंबर से शुरू करना होगा. यह मुश्किल है लेकिन अच्छी रेस दिखाना असंभव भी नहीं हैं."

साउबर के काउमी कोबायाशी ने चौथे नंबर पर आ कर सबको चौंका दिया. अब वे लोटस के किमी राइक्कोनन के साथ तीसरी लाइन में होंगे. छठे नंबर पर मेक्कलारेन के जेन्सन बटन हैं और रेड बुल के मार्क वेबर सातवें पर.

अगले सप्ताह बहरीन में होने वाली ग्रां प्री पर बहस के बीच मिषाएल शूमाकर और सेबास्टियान फेटेल ने फैन्स को चौंका दिया है. कुल मिला कर चीन ग्रां प्री क्वालिफाइंग जर्मन ड्राइवरों के नाम रही.

एएम/आईबी (रॉयटर्स/एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें