1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोबोट के साथ रवाना हुए अलेक्जांडर गैर्स्ट

६ जून २०१८

जर्मनी के अलेक्जांडर गैर्स्ट सहित तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने सोयुज रॉकेट के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरी. अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पहली बार एक अत्याधुनिक रोबोट भी रवाना हुआ है.

https://p.dw.com/p/2z1br
Kasachstan Start zur ISS
तस्वीर: Reuters/S. Zhumatov

कजाखस्तान के बायकोनूर लॉन्च स्टेशन से रूस के सोयुज रॉकेट ने एकदम सटीक उड़ान भरी. रॉकेट के भीतर जर्मनी के अलेक्जांडर गैर्स्ट, अमेरिका की सेरेना औनन चांसलर और रूस के सेर्गेई प्रोकोप्येव मौजूद थे. इन तीनों क्रू सदस्यों के साथ जर्मन स्पेस एजेंसी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट साइमन भी मौजूद था.


टेक ऑफ से ठीक पहले 42 साल के गैर्स्ट ने ट्वीट किया, "लॉन्च से पहले आखिरी संदेश, रॉकेट में चढ़ रहा हूं. सब कुछ ठीक रहा तो दो दिन बाद अगला स्टॉप आईएसएस होगा. अपना ख्याल रखना, मेरे दोस्तो."


बुधवार सुबह होटल छोड़ने से पहले क्रू के तीनों सदस्यों ने अपने अपने कमरों के दरवाजे पर दस्तखत किए. अंतरिक्ष यात्रियों के लिए यह रिवाज सा बन चुका है. इससे होटल को भी फायदा होता है. मेहमान दस्तखत वाले कमरों में रहना पसंद करते हैं.

Roboterassistent
रोबोट साइमनतस्वीर: DW

क्रू सदस्य धरती से 400 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में तैर रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में छह महीने बिताएंगे. अलेक्स के नाम से मशहूर गैर्स्ट की यह दूसरी अंतरिक्ष यात्रा है. इस बार उनके साथ गेंद जैसा गोल रोबोट साइमन भी मौजूद है. साइमन बिना किसी सहारे के हवा में तैरना सीख चुका है. स्पेस स्टेशन में साइमन कैमरामैन का काम करेगा. रोबोट कई तरह के संदेशों का लिखित और मौखिक जवाब भी देगा.

ओएसजे/एमजे (डीपीए)