1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोनाल्डो के करिश्मे से रियाल की जीत

१९ सितम्बर २०१२

क्रिस्टियानो रोनाल्डो नाम के तूफान का दिल भले उदास चल रहा हो लेकिन बूट की ताकत में कोई कमी नहीं आई है. चैंपियंस लीग के पहले मैच में आखिरी मिनट में चमत्कारी गोल कर रोनाल्डो ने टीम को लाजवाब जीत दिलाई.

https://p.dw.com/p/16BKO
तस्वीर: Getty Images

ग्रुप डी का पहला मुकाबला ही रोमांच से भरा रहा और मैच में दो बार पिछड़ने के बाद भी स्पेनी क्लब को जीत हासिल हो गई. उसने इंग्लैंड की मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से पराजित कर विजयी शुरुआत की.

मैड्रिड में खेले गए इस मैच के पांचों गोल खेल के आखिरी 22 मिनट में दागे गए. सबसे पहले सिटी के एडिन जेको ने अपनी टीम को बढ़त दिलाई लेकिन मेजबान के मारसेलो ने छह मिनट बाद ही बराबरी का गोल दाग दिया. खेल में जब कोई छह मिनट रहते थे, तो मैनचेस्टर सिटी ने एक बार फिर धावा बोला और एलेक्जेंडर कोलारोव का फ्री किक सीधे जाल में टकरा कर रुका. लेकिन दो मिनट बाद ही करीम बेनजीमा ने एक बार फिर टीम को बराबरी पर ला दिया.

मुकाबले का आखिरी मिनट चल रहा था, रेफरी की सीटी बजने का इंतजार हो रहा था लेकिन तभी पुर्तगाल के स्ट्राइकर रोनाल्डो किसी रॉकेट की तरह निकले और सिर की ठोकर से गेंद को विपक्षी जाल में डाल दिया. मैड्रिड के लिए यह शानदार तोहफा रहा.

Cristiano Ronald
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रियाल मैड्रिड 10वीं बार यूरोपीय चैंपियन बनने के सपने देख रहा है. पहले मैच में जीत को वह शुभ मान सकता है. पिछले 10 साल में टीम ने यूरोपीय चैंपियनशिप नहीं जीती है. अगर इस बार आगे की राह भी आसान होती गई, तो वह अगले साल मई में इंग्लैंड के वेम्बली स्टेडियम में फाइनल खेल सकता है.

रियाल मैड्रिड के लिए 151 मैचों में इतने ही गोल कर चुके रोनाल्डो इस जीत के बाद खुश दिखे, "मैं तभी जश्न मनाता हूं, जब जश्न मनाना चाहता हूं." पिछले हफ्ते एक मैच में दो गोल करने के बाद भी रोनाल्डो ने जश्न नहीं मनाया था, जिसके बाद मीडिया में चर्चा चल रही थी कि वह उदास हैं. रोनाल्डो ने खुद भी कहा था कि वह खेल से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर दुखी हैं, हालांकि उन्होंने असली वजह नहीं बताई.

अब तक चैंपियंस लीग में 39 गोल कर चुके पुर्तगाली स्ट्राइकर ने कहा, "मैच हमारे लिए बहुत जरूरी था और अब हम मुकाबले में लौट आए हैं."

टीम के स्टार कोच जोसे मोरिन्यो ने भी इस जीत के बाद खुशी जताई. इंग्लिश चैंपियन को हराने के बाद उन्होंने हवा में मुक्का लहराया और घुटने के बल फिसलते हुए ग्राउंड तक पहुंचे. उनकी टीम ने स्पेनी लीग मुकाबले ला लीगा के शुरू के चार मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है. मोरिन्यो ने कहा, "रियाल मैड्रिड मैच हार सकता है. जोसे मोरिन्यो मैच हार सकता है. लेकिन मुझे सिर्फ इस बात की खुशी नहीं है कि हमें तीन अंक मिल गए, बल्कि इस बात की भी है कि हमने वापसी कर ली है."

पिछले चार साल में अंधाधुंध पैसे झोंककर टीम ने मैच के वक्त कुछ चौंकाने वाले फैसले भी किए. तजुर्बेकार सर्गियो रामोस को बेंच पर बिठा कर 19 साल के फ्रांसीसी फुटबॉलर रफाएल वराने को ग्राउंड में उतार दिया. जर्मनी के शानदार स्ट्राइकर मेसुत ओएजिल को भी बिठा कर पिछले साल चेल्सी से आए माइकल एस्सिन को मौका दिया गया.

रियाल मैड्रिड की टीम पर खासा दबाव था क्योंकि ला लीगा मुकाबले में वह दो मैच हार चुकी है. रोनाल्डो शुरू से ही रंग में दिख रहे थे लेकिन मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर जो हार्ट ने कुछ बेहतरीन बचाव किए. पहले हाफ में तो उन्होंने दो पक्के से दिख रहे गोलों को भी बचा लिया. आखिर में मैच हार जाने पर हार्ट बहुत दुखी दिखे. उन्होंने गुस्से में कहा, "यह नहीं हो सकता है कि आप 2-1 से आगे चल रहे हों और आखिर में मैच हार जाएं."

रियाल इस जीत के बाद जहां आराम कर सकता है, वहीं मैनचेस्टर सिटी को आगे की रणनीति तय करनी होगी. हालांकि उसके दो मुकाबले जर्मनी के डॉर्टमुंड और नीदरलैंड्स के आयक्स एम्सटर्डम से हैं, जो रियाल से कमजोर टीमें मानी जाती हैं.

एजेए/एमजी (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी