1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैना पर बीसीसीआई की चुप्पी की वजह पूछेगी आईसीसी

२४ अक्टूबर २०१०

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा शाखा भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के एक सटोरिये से रिश्ते के बारे में बीसीसीआई की कार्रवाई न होने की जांच करने की तैयारी में है. सुरेश रैना को एक सटोरिये की सहयोगी के साथ देखा गया.

https://p.dw.com/p/PmGs
सुरेश रैनातस्वीर: AP

लंदन के अखबार संडे टाइम्स ने आईसीसी सूत्रों के हवाले से यह खबर छापी है. हालांकि इसमें सुरेश रैना पर किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल होने की बात नहीं कही गई है. अखबार के मुताबिक सुरेश रैना को इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के दौरे पर एक महिला के साथ देखा गया. यह महिला एक सटोरिये की सहयोगी है.

2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए हमले के बाद श्रीलंकाई सरकार ने सेना के एक पूर्व जनरल को भारतीय टीम की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए तैनात किया था. भारतीय टीम जिस होटल में ठहरी थी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि सुरेश रैना उस महिला के साथ कई बार देखे गए. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सीसीटीवी फुटेज के साथ इस बारे में एक रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी.

संडे टाइम्स के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन की इस रिपोर्ट पर आई प्रतिक्रिया के बाद आईसीसी ने इस मामले की जांच करने का फैसला किया है. अखबार ने लिखा है कि एन श्रीनिवासन ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से इस रिपोर्ट को वापस लेने के लिए कहा.

23 साल के सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी इंडियन सीमेंट्स के पास है जिसके एमडी और वाइस चेयरमैन खुद एन श्रीनिवासन हैं. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा शाखा के प्रमुख रवि सावानी इस मामले की जांच कर रहे हैं. रवि इस मामले की भी जांच कर रहे हैं कि श्रीलंकाई बोर्ड ने इस मामले की शिकायत बीसीसीआई क्यों की जबकि नियमों के मुताबिक यह रिपोर्ट पहले आईसीसी को सौंपी जानी चाहिए थी.

आईसीसी प्रवक्ता से जब बीसीसीआई की कार्रवाई न होने की जांच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम किसी जांच के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते." उधर एन श्रीनिवासन ने भी फिलहाल इस मामले में कुछ कहने से इंकार कर दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें