1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिसाइकिल रॉकेट से अंतरिक्ष की उड़ान

३ अप्रैल २०१८

सोमवार को स्पेस एक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद वैज्ञानिकों तक सामान भेजने के लिए एक ऐसे रॉकेट का इस्तेमाल किया जो पहले भी वहां जा चुका है.

https://p.dw.com/p/2vOpd
USA SpaceX Raumfrachter «Dragon» mit Nachschub zur ISS gestartet
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Orlando Sentinel/R. Huber

स्पेस एक्स ने रिसाइकिल्ड फाल्कन 9 रॉकेट और एक कार्गो शिप भेजा है. स्पेस एक्स के कमेंटेटर ने ककहा, "फाल्कन 9 अपनी राह पर बढ़ रहा है." सफेद रॉकेट ने फ्लोरिडा के केप कानावेराल से स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे उड़ान भरी. स्पेस एक्स की ड्रैगन मिशन मैनेजमेंट की निदेशक जेसिका जेन्सन ने बताया कि बूस्टर को पहले अगस्त 2017 में लॉन्च किया गया था जबकि ड्रैगन अप्रैल 2016 में अंतरिक्ष स्टेशन गया था.

स्पेस एक्स ने इससे पहले भी एक बार डबल रिसाइकिल्ड अंतरिक्ष मिशन को अंजाम दिया था. 2017 के दिसंबर में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ऑर्बिटिंग आउटपोस्ट तक स्पेसएक्स ने रॉकेट भेजा था.

स्पेस एक्स इस तरह के मिशनों के जरिए अंतरिक्ष यात्रा का खर्च घटना चाहता है. इसके लिए करोड़ों डॉलर की कीमत वाले उपकरण जो हर लॉन्च के बाद सागर में गिर जाते हैं उनका दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा है. जेन्सन ने कहा, "सबसे अच्छी बात त यह है कि अब यह कायदा बनता जा रहा है."

सोमवार को अंतरिक्ष में स्पेसएक्स की उड़ान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक सामान पहुंचाने के लिए चौदहवीं उड़ान थी. इस तरह के अभियानों के लिए नासा ने स्पेसएक्स के साथ 1.6 अरब डॉलर का करार किया है. इसका मकसद अंतरिक्ष में रह रहे यात्रियों तक जरूरी सामानों की निर्बाध आपूर्ति.

USA SpaceX Raumfrachter «Dragon» mit Nachschub zur ISS gestartet
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/J. Raoux

सोमवार को भेज गए कैप्सूल में करीब 2600 किलोग्राम खाना और विज्ञान के प्रयोग के लिए उपकरण हैं. इनमें अंतरिक्ष की बर्फीली आंधियों और दवाओं के विकास की जांच करने के उपकरण भी शामिल हैं. कार्गो शिप बुधवार की सुबह अंतरिक्ष स्टेशन से जुड जाएगा और फिर ऑर्बिट में करीब एक महीने तक रहने के बाद वापस पृथ्वी पर वापस लौटेगा.

एनआर/ओएसजे (एएफपी)