1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिटायर होगा रेसकोर्स का तूफानी चेतक

३० जनवरी २०१२

दुनिया का सबसे तेज रफ्तार अश्व अब संन्यास की राह पर है. लगातार 17 रेस जीतने वाले ब्लैक कैवियर ने रिकॉर्ड बनाने के साथ साथ कई आम लोगों को भी करोड़पति बना दिया. छह साल की यह घोड़ी अब तक एक भी रेस नहीं हारी है.

https://p.dw.com/p/13siB
ब्लैक कैवियर (बीच में)तस्वीर: picture-alliance/dpa

दिन को गहरे भूरे और रात में काला दिखने वाले दुनिया के इस सबसे तेज रफ्तार अश्व का नाम ब्लैक कैवियर है. यह मादा है. प्रशंसक कहते हैं कि ब्लैक कैवियर 600 फेरारी कारों के बराबर है. उसने हमेशा 1000 मीटर की रेस 56 से 57 सेकेंड के बीच पूरी की. रेसकोर्स में बीते 50 साल में किसी घोड़े ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा ब्लैक कैवियर ने किया.

ब्लैक कैवियर के नाम 17 में 17 रेसें जीतने का रिकॉर्ड है. ब्लैक कैवियर पर जिसने भी पैसा लगाया वह मालामाल हो गया. सट्टेबाज इस घोड़े के भरोसे चार सेंट कमाने के लिए एक डॉलर दांव पर लगाते रहे. ब्लैक कैवियर ने कभी उन्हें निराश भी नहीं किया. 17 रेसों में ब्लैक कैवियर ने करीब 44 लाख डॉलर कमाए.

ब्लैक कैवियर के साथ घुड़सवार लुक नोलेन का खास नाता रहा. रेसों के दौरान लुक हमेशा उसकी पीठ पर सवार रहे. लुक ब्लैक कैवियर को बचपन से जानते हैं. खाली वक्त में भी ब्लैक कैवियर लुक के आस पास ही मंडराती रही. वह इस बात को बेहद पंसद करती है कि लुक उसके कान में फुसफुसाते हुए गर्दन को सहलाएं.

ब्लैक कैवियर के रिटायर होने पर लुक भी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "ब्लैक कैवियर की सवारी करना शानदार सौभाग्य है. मैं हर दिन ईश्वर का आभार व्यक्त करता हूं."

छह साल की ब्लैक कैवियर हमेशा रेस में बाकी घोड़ों से बहुत आगे रही, औसतन करीब साढ़े चार मीटर. उसके ट्रैनर पीटर मूडी कहते हैं, "उसका व्यवहार बहुत अच्छा और काम जबरदस्त है." मूडी के मुताबिक 1,200 मीटर की रेसों में रिकॉर्ड बना चुकी ब्लैक कैवियर 1,400 मीटर की रेसों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी. वह कहते है, "आपको लगता है कि जो घोड़ा 1,200 मीटर तक सबसे आगे रहता है वह अगले 200 मीटर में थम जाएगा."

Internationales Araberrennen auf der Frankfurter Galopprennbahn
तस्वीर: picture alliance/dpa

लेकिन अब ब्लैक कैवियर के थमने का वक्त आ गया है. मालिक चाहते हैं कि ब्लैक कैवियर की सेहत का ख्याल रखा जाए. पीटर भी मानते हैं कि ब्लैक कैवियर को अब आराम देना चाहिए.

अब छह साल की ब्लैक कैवियर को जून में इंग्लैंड जाना है, जहां वह आखिरी बार दुनिया और यूरोपीय घोड़ों को अपनी तूफानी रफ्तार दिखाएगी.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी