1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल द्रविड़ की वापसी!

७ जुलाई २००९

भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ की वापसी होती दिख रही है. उन्हें चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के लिए 30 खिलाड़ियों की संभावित सूची में रखा गया है. राहुल ने दो साल से टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहनी है.

https://p.dw.com/p/IidI
द्रविड़ की संभावितों में वापसीतस्वीर: AP

भारतीय चयन समिति ने चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के लिए सोमवार को 30 क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम का एलान किया, जिसमें राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में चयन समिति ने खिलाड़ियों का चयन किया. लेकिन रॉबिन उथप्पा और इरफ़ान पठान के नाम पर चर्चा भी नहीं हुई. इन दोनों खिलाड़ियों को अभी भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है. चैंपियन्स ट्रॉफ़ी सितंबर में खेला जाना है.

राहुल द्रविड़ ने 333 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं लेकिन आख़िरी मैच 2007 में नागपुर में खेला है. इसके बाद से वह वनडे टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में वापसी कर रहे हैं, जबकि वीरेन्द्र सहवाग और ज़हीर ख़ान भी टीम में लौट रहे हैं. ज़हीर और सहवाग चोटिल होने की वजह से वेस्ट इंडीज़ दौरे पर नहीं जा पाए, जबकि सचिन ने ख़ुद को इस दौरे से अलग रखा था.

England vs India Twenty20 World Cup cricket match
चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के लिए टीम का एलानतस्वीर: AP

जिन 30 क्रिकेटरों के नाम का एलान हुआ है, उनमें दिल्ली के बल्लेबाज़ विराट कोहली, बंगाल के विकेटकीपर वृद्धिमान साहा, तमिलनाडु के आर अश्विन और मुरली विजय को भी जगह मिली है. उत्तर प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, राजस्थान के मध्यम गति के गेंदबाज़ पंकज सिंह के अलावा के मुंबई के अजिंक्या रहाने और धवल कुलकर्णी को भी इस लिस्ट में जगह मिल गई है.

30 क्रिकेटरों की टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान, अभिषेक नायर, इशांत शर्मा, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, रविन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, मुनाफ़ पटेल, आर अश्विन, एम विजय, अमित मिश्रा, अजिंक्या रहाने, धवल कुलकर्णी, एस बद्रीनाथ, आशीष नेहरा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार सिंह, वृद्धिमान साहा, पंकज सिंह.


रिपोर्ट:एजेंसियां/ए जमाल

संपादन:आभा मोंढे