1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल का करीबी सहायक ग़ायब

२० जुलाई २०१०

बड़े ही रहस्यमय ढंग से राहुल गांधी के युवा ब्रिगेड के महत्वपूर्ण सदस्य निशांत पटेल के अचानक गायब हो जाने की खबर मिली है. वह उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक होटल में ठहरे हुए थे.

https://p.dw.com/p/OPbm
कहां गए सहायक?तस्वीर: UNI

प्राप्त समाचारों के अनुसार सोमवार तड़के होटल की लॉबी में निशांत को आख़िरी बार देखा गया था. होटल के कमरे में उनका सामान अस्त-व्यस्त ढंग से बिखरा हुए था. यहां तक कि उनका मोबाईल फ़ोन भी वहां पड़ा हुआ था.

हरदोई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम ने सूचना दी है कि निशांत पटेल कोतवाली क्षेत्र के उत्सव होटल में ठहरे हुए थे. उनका सारा सामान होटल के कमरे में पड़ा हुआ है. रात को होटल के दूसरे मेहमानों के साथ भोजन करने के बाद वह सुबह तक सबके साथ बात करते रहे. सुबह उन्हें एक रिक्शे की तलाश में जाते देखा गया. इसके बाद उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

निशांत कांग्रेस के प्रवक्ता व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री हसमुख भाई पटेल के बेटे हैं. राहुल गांधी ने उन्हें मिशन 2012 नामक अपने अभियान की ज़िम्मेदारी सौंपी थी. ग़ायब होने से पहले उनसे मिलने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह किसी वजह से परेशान नज़र आ रहे थे.

कांग्रेस के स्थानीय नेता वीर पाल सिंह का कहना है कि भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से लोकसभा के उम्मीदवार के रूप में उनका नाम प्रस्तावित किया गया था. सभी लोग उनके इंतज़ार में थे. संगठन के नेताओं को इस घटना की सूचना दे दी गई है व उनके लिए खोजबीन जारी है. पुलिस को भी सूचना दी गई है और वे स्थानीय स्तर पर तहकीकात कर रहे हैं.

होटल से अचानक गायब हो जाने के बाद गुजरात और यूपी के राजनीतिक हल्कों में खलबली मच गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह