1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राणा आरोप मानने को तैयार नहीं

३० मार्च २०१०

पाकिस्तानी मूल के कनेडियाई नागरिक तहव्वुर राणा माफ़ी नहीं मांगने के रुख़ पर बरकरार हैं. मुंबई हमलों के मामले की साज़िश के आरोपी माने जा रहे तहव्वुर हुसैन राणा के वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

https://p.dw.com/p/MhRQ
हेडली ने आरोप स्वीकार किए लेकिन तहव्वुर तैयार नहींतस्वीर: AP

अमेरिकी अदालत में तहव्वुर हुसैन राणा नारगी रंग के कपड़े पहने हाज़िर हुआ. ख़ुद के मामले से जुड़ी संवेदनशील, गोपनीय जानकारी के बारे में पूछताछ के लिए राणा को अदालत में हाज़िर किया गया.

राणा के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल अपना दोष मानने को तैयार नहीं है और वह हर अदालती कार्रवाई के लिए तैयार है. राणा के वरीक पैट्रिक ब्लेगन ने संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी दी.

वकील को डेविड कोलमैन हेडली के माफ़ी मांगने पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ उनका कहना है कि राणा का केस मज़बूत है और इसलिए वे मुकदमे की कार्रवाई आगे ले जाने के पक्ष में है.

डेविड कोलमैन हेडली ने अपने लगे सभी आरोप क़बूल कर लिए हैं और अमेरिकी अदालत से कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए मदद देने का भी वादा किया है. साथ ही हेडली ने भारतीय अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के लिए भी सहमति जताई है.

हेडली और पाकिस्तानी मूल के ही कनाडाई संदिग्ध तहव्वुर राणा को पुलिस ने इस साल तीन अक्टूबर को शिकागो एयरपोर्ट में गिरफ़्तार किया था. राणा को डेनमार्क के एक अख़बार में हमले की साज़िश करने के आरोप में पकड़ा गया था. इस काम में हेडली भी उसकी मदद कर रहा था. न्याय विभाग का दावा है कि हेडली पूछताछ में सहयोग कर रहा है.

हालांकि लश्करे तैयबा ये दावा करता रहा है कि हेडली से उसका कोई लेना देना नहीं है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक हेडली ने पूछताछ में क़बूल किया है कि वो इस आतंकी गुट से जुड़ा रहा है. हेडली के ख़िलाफ़ आरोप शिकागो की अदालत में दर्ज़ किए गए हैं. पहली सुनवाई की तारीख़ अभी तय नहीं की गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे