1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राइडर के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

६ नवम्बर २०१०

टीम इंडिया के दिए 487 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने राइडर के शतक की मदद से तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 331 रन बना लिये है. किवी टीम के पांच खिलाड़ी अभी आउट होने बाकी.

https://p.dw.com/p/Q0VY
श्रीसंततस्वीर: AP

राइडर के आने से पहले एक समय तो ये लग रहा था कि न्यूजीलैंड को फॉलोआन का सामना करना पड़ सकता है. राइडर ने अपने जोड़ीदार केन विलियम्सन के साथ मिलकर इस आशंका को खत्म कर दिया. दोनों के बीच हुई 194 रनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किलों से निकाल दिया. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले राइडर ने अपना शतक पूरा कर लिया. राइडर के आगे सारे गेंदबाज बेबस साबित हुए उन्होंने सबकी ठुकाई की. टीम इंडिया के जेहन में नेपियर टेस्ट की याद ताजा हो गई जब राइडर ने अकेले ही टीम के खिलाफ एक पारी में दो शतक लगाए थे. लेकिन आखिरकार टीम इंडिया का संघर्ष काम आया और श्रीसंत ने उन्हें एलबीडबल्यू कर आउट कर दिया.

पहला टेस्ट मैच खेल रहे विलियम्सन भी आज पांच घंटे से ज्यादा देर तक विकेट पर टिके रहे और दूसरे छोर से राइडर का अच्छा साथ निभाया. 87 रन बना चुके विलियम्सन अभी आउट नहीं हुए हैं. श्रीसंत की सीने तक उछाल लेती गेंदों को भी विलियम्सन ने शांत होकर झेला और विकेट के आगे अड़े रहे. इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे विलियम्सन ने पहले ही मैच में शतक लगाया था.

न्यूजीलैंड की तरफ से मैक्कुलम ने भी अच्छी पारी खेली और 11 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. टेलर के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में मैक्कुलम ने 104 रन जोड़े. पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने उतरे मैक्कुलम ने आज अपना 17वां अर्धशतक लगाया. मैक्कुलम ने श्रीसंत की लगातार दो गेंदो पर चौका लगाया.

टीम इंडिया के हिसाब से आज का दिन कुछ खास नहीं रहा. पहले दिन शतक लगाने के बाद सहवाग ने कहा था कि गेंदबाजों को ज्यादा वक्त मिलेगा तो टीम के लिए अच्छा होगा. टीम इंडिया शायद इसी फॉर्मूले पर चल रही है या फिर चलने पर मजबूर हो रही है. आज पूरा दिन लगाकर भी टीम इंडिया के गेंदबाज केवल तीन खिलाड़ियों को ही आउट कर पाए. प्रज्ञान ओझा, हरभजन और श्रीसंत ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया बाकी गेंदबाज कुछ खास काम के साबित नहीं हुए. विकेट तो गिरे नहीं, सारा जोर बस न्यूजीलैंड को रन बनाने से रोकने पर रहा.

टीम इंडिया ने पहली पारी में हरभजन के 69 रन और सहवाग, द्रविड़ के शतकों की मदद से 487 रन बनाए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी