1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूसुफ की वापसी पर अलग अलग राय

६ अगस्त २०१०

मोहम्मद यूसुफ की पाकिस्तान की टीम में वापसी हो गई है लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पा रहे हैं. कप्तान सलमान बट पहले ही इस पर संशय जता चुके हैं. पर मुख्य चयनकर्ता यूसुफ को लेकर संतुष्ट हैं.

https://p.dw.com/p/OdPV
मोहम्मद यूसुफतस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने यूसुफ की टीम में वापसी को बिलकुल सही कदम बताया है. हालांकि कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इस कदम की जम कर आलोचना की है.

यूसुफ ने आखिरी बार फरवरी में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. मोहसिन ने उनका बचाव करते हुए कहा, "वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके शामिल होने से टीम मजबूत होगी." उन्हें टीम में भले ही शामिल कर लिया गया हो लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें नहीं चुना जा सका क्योंकि वह बहुत देर से इंग्लैंड पहुंचे और विमान की थकान दूर नहीं कर पाए. यूसुफ 35 साल के हैं.

मोहसिन का मानना है कि यूसुफ के अनुभव से पाकिस्तान की नातजुर्बेकार क्रिकेट टीम को फायदा होगा. मोहसिन का कहना है कि यूसुफ इस दौर के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं.

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सुहैल यूसुफ को टीम में शामिल करने के फैसले का विरोध कर चुके हैं. उनका कहना है कि इस तरह के फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फजीहत होगी. मोहम्मद यूसुफ पर मार्च में अनिश्चितकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लग गई थी. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन फिर पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए अपना संन्यास तोड़ दिया. उधर, बोर्ड ने भी खामोश तरीके से उनकी पाबंदी हटा दी.

हालांकि पाकिस्तान के नए कप्तान सलमान बट गुरुवार को ही कह चुके हैं कि यूसुफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. शुक्रवार से बर्मिंघम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को शर्मनाक तरीके से 354 रन से हरा दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी