1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में फैलता स्वाइन फ़्लू

५ मई २००९

यूरोप में स्वाइन फ़्लू के मामले अचानक बढ़ते जा रहे हैं. स्पेन में यह तेज़ी से फैल रहा है, जबकि पुर्तगाल में भी इसका पहला मामला सामने आया. डब्ल्यूएचओ इस मुद्दे पर जीनिवा में आपात बैठक करेगा.

https://p.dw.com/p/HjYX
मेक्सिको में स्वाइन फ़्लू का क़हरतस्वीर: AP

मेक्सिको से शुरू हुआ स्वाइन फ़्लू यूरोप में तेज़ी से फैलता जा रहा है. स्पेन में स्वाइन फ़्लू के मामले अचानक तेज़ी से बढ़े हैं. वहां एक ही दिन में स्वाइन फ़्लू इनकी संख्या 44 से बढ़कर 54 हो गई है. पिछ्ले हफ़्ते सबसे पहले स्पेन में ही यूरोप का पहला स्वाइन फ़्लू मामला सामने आया था, जब एक 23 साल का युवक छुट्टियां मनाकर मेक्सिको से वापस आया. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचो के मुताबिक़ दुनिया भर के 20 देशों में स्वाइन फ़्लू के कुल मामलों की संख्या एक हज़ार के पार पहुंच गई है.

Schweinegrippe Südkorea Vorbereitungen
तेज़ी से हो रहा है इलाजतस्वीर: AP

एक और यूरोपीय देश इटली में अब तक स्वाइन फ़्लू के चार मामले सामने आए हैं. चारों मरीज़ मेक्सिको से छुट्टी मना कर आए थे. इटली ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि सरकार के पास इन लोगों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं हैं. पुर्तगाल में भी इस फ़्लू का पहला मामला सामने आया है.

जर्मनी में अब तक स्वाइन फ़्लू के आठ मामले सामने आए हैं और ब्रिटेन में 18. तुर्की भी इस फ़्लू से निपटने की तैयारियों में लगा है. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उसके पास स्वाइन फ़्लू से उबरने के लिए 80, 000 दवाइयों के डिब्बे हैं. हालांकि वहां अभी इस फ़्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

उधर, इस्राएल तो स्वाइन प़्लू से इस कदर परेशान है कि वहां के प्रमुख धार्मिक नेता ने सभी यहूदियों को इस संकट से निपटने के लिए एक दिन का व्रत रखने के लिए कहा है. धार्मिक नेता रब्बी श्लोमो अमर ने कहा, "अपने आचरण पर सोच विचार करना हम सभी का कर्तव्य है. हमें चाहिए कि हम भगवान के पास वापस लौटें और फिर वह हमें माफ़ भी कर देगा".

रिपोर्टः एजेंसियां/रति अग्निहोत्री

संपादनः ए जमाल