1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में कोरोना के कारण फिर से पाबंदियां और तालाबंदी

१ अक्टूबर २०२०

यूरोप में कोरोना संकट के दोबारा उभार के बीच कई देशों में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. जर्मन चांसलर ने संयम की अपील की है तो कई देशों में आपातकाल और तालाबंदी को लागू किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3jGvS
Berlin Corona-Proteste | Fake-Maske aus Netz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Soeder

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने देश की जनता से अनुशासित और संयमित रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि वे एक दूसरे का ख्याल रखें. साथ ही साफ सफाई के उपायों, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने में लापरवाही के लिए लोगों को झिड़की भी दी है. जर्मन संसद में दिए बयान में मैर्केल ने कहा, "बीते महीनों में हमने जो हासिल किया वो सब कुछ खो देने का जोखिम पैदा हो गया है."

शुरुआत में बीमारी के तेजी से फैलने के बाद जर्मनी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम कसने में सफलता हासिल कर ली थी. हालांकि बीते एक महीने से हर रोज एक हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच कई दिन ऐसे भी बीते हैं जब 24 घंटे में 2000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए. बुधवार को जर्मनी में संक्रमित लोगों की संख्या 289,219 पर पहुंच गई. एक दिन पहले के आंकड़े से यह संख्या 1798 ज्यादा है. इस बीच मरने वालों की संख्या 9,488 तक चली गई है. मार्च और अप्रैल में जब जर्मनी में यह बीमारी तेजी से फैल रही थी तब एक दिन में सबसे ज्यादा 6000 लोग इसकी चपेट में आए थे.

Deutschland Bundestag Bundeshaushalt Angela Merkel
तस्वीर: Michael Kappeler/dpa/picture-alliance

मैर्केल ने कहा कि आंकड़ों से पता चल रहा है कि बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन यह उम्मीद कायम है कि एक दिन सामान्य स्थिति वापस लौटेगी. उन्होंने सांसदों से कहा, "मुझे यकीन है कि एक दिन जिस जिंदगी को हम जानते हैं वह वापस लौटेगी. परिवार खुशियां मनाएंगे, क्लब, थिएटर, और फुटबॉल स्टेडियम एक बार फिर भरे होंगे. तब कितनी खुशी होगी. लेकिन हमें यह दिखाना होगा कि हम संयम और समझदारी वाला अपना व्यवहार बनाए रखेंगे ताकि लोगों की जिंदगी बचा सकें."

हालांकि एक दिन पहले ही मैर्केल और जर्मनी के सभी 16 राज्यों के मुख्यमंत्री एक फ्रेमवर्क बनाने पर सहमत हुए हैं. इसके तहत सार्वजनिक या फिर किराए पर ली गई जगहों पर 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी जाएगी. यह रोक उन 50 जिलों में लागू की जा रही है जहां बीते सात दिनों में प्रति एक लाख की आबादी पर संक्रमित लोगों की तादाद 35 से ज्यादा है. देश के ज्यादातर हिस्से पर इस रोक का असर नहीं होगा क्योंकि संक्रमण की दर फिलहाल इतनी तेज नहीं है . घरों और दूसरी जगहों पर भी 25 से ज्यादा लोगों को एक साथ जमा होने से बचने के लिए कहा जा रहा है. संसद में विपक्षी दल कोरोना वायरस को लेकर कुछ मुद्दों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार टेस्ट कराने के मामले में वरीयता देने के लिए कुछ गुटों की पहचान नहीं कर रही है. धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी सरकार पर कोरोना को लेकर "घबराहट फैलाने" का भी आरोप लगा रही है.

Neuer Präsident des EU-Parlaments David Sassoli
डेविड ससोली(फाइल)तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J.-F. Badias

यूरोपीय नेताओं की बैठक

यूरोपीय संघ के नेता गुरुवार को कोरोना वायरस से उबरने के लिए तय हुए पैकेज को लेकर उठ रहे विवादों के निपटारे के लिए मिल रहे हैं. दो दिन चलने वाली बैठक में तुर्की और बेलारूस के साथ सीमा वाले इलाकों में चल रहे संकट पर भी चर्चा होगी. जुलाई में चार दिन चली बैठक के बाद 750 अरब यूरो के कोरोना प्रोत्साहन पैकेज पर सहमति बनी थी. अब यूरोपीय संसद के स्पीकर डेविड ससोली का कहना है कि इसके अतिरिक 100 अरब यूरो की जरूरत होगी.

इस बीच कई देशों में कानून व्यवस्था को लेकर आई रिपोर्टों के कारण विवाद पैदा हो गया है. यूरोपीय संघ इन देशों को धन देने पर रोक लगाना चाहता है. ऐसी स्थिति में हंगरी और पोलैंड इसका विरोध करेंगे. जर्मनी ने बीच का रास्ता सुझाया है कि सिर्फ यूरोपीय संघ के फंड के इस्तेमाल में हुई गड़बड़ियों की स्थिति में ही फंड लेने पर रोक लगाई जाए. उम्मीद की जा रही है कि यूरोपीय देश इस पर सहमत हो जाएंगे.यूरोपीय संघ की यह कोशिश ऐसे वक्त में हो रही है जब कई यूरोपीय देशों में कोरोना का संकट दोबारा से बड़ा हो रहा है.

Präsidentschaftswahlen in Polen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/ZUMA Wire/K. Kaniewski

ब्रिटेन

ब्रिटेन में पहले से तय सर्जरियों को भी फिलहाल रोका जा रहा है ताकि कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके. यहां बीते हफ्तों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से पाबंदियों और सुरक्षा के उपायों को मानने की अपील की है ताकि लोगों की जान बचाने के साथ ही अर्थव्यवस्था को चलाते रहा जाए. ब्रिटेन में अब तक 453,264 लोगों कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं जबकि 42,143 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को यहां एक दिन में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 7,108 थी. पूरे सितंबर महीने में यह संख्या प्रतिदिन1,000 से ज्यादा रही है.

स्पेन

Italien Rom | Lockerung der Corona-Regeln
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Solaro

स्पेन की सरकार ने भी कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई पाबंदियां लगा दी है हालांकि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे शहरों में जहां प्रति एक लाख की आबादी पर 500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं वहां तालाबंदी की जा रही है. यह तालाबंदी उन शहरों में भी लागू होगी जहां टेस्ट कराने वाले लोगों में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं या फिर जहां अस्पताल में 35 फीसदी से ज्यादा इंटेंसिव केयर बेड कोविड मरीजों से भरे हैं. इसका मतलब है कि यहां सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और लोगों की गतिविधियों पर कई तरह की रोक लग जाएगी.

बुधवार को स्पेन में 11000 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए. यहां अब तक 769,188 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,791 लोगों की मौत हुई है.

स्लोवाकिया

इस बीच स्लोवाकिया में सरकार ने संक्रमण तेज होने के बाद आपातकाल लागू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार को अतिरिक्त अधिकार देने वाला यह आपातकाल 45 दिनों के लिए लागू रहेगा. मंगलवार को यहां एक दिन में संक्रमित होने वालों की संख्या 567 हो गई. इससे पहले शुक्रवार को सबसे ज्यादा 552 लोग संक्रमित हुए थे. यहां 49 लोगों की मौत हुई है और कुल 10,141 लोग संक्रमित हुए हैं.

फ्रांस

Tschechien Prag | Coronakrise
प्राग में टेस्ट कराने के लिए इंतजार में खड़े लोगतस्वीर: David W Cerny/Reuters

कोरोना का संकट फ्रांस में भी दोबारा तेज हो रहा है. बुधवार को यहां संक्रमित होने वालों की तादा 12000 से ज्यादा थी. अब तक यहां 563,535 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 31,956 लोगों की मौत हुई है.

रोमेनिया

रोमेनिया में एक दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की तादाद बुधवार को 2,158 पर पहुंच गई. यह देश फरवरी के आखिर से ही कोरोना का संकट झेल रहा है. 1.9 करोड़ की आबादी वाले देश में 127,500 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4,800 लोगों की मौत हुई है.

चेक गणराज्य

चेक सरकार ने भी संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश में आपातकाल लागू किया है. यह सोमवार से शुरू हो कर अगले 30 दिन तक लागू रहेगा. यहां लोगों के मिलने जुलने पर कुछ नई पाबंदियां लगाई गई हैं. चेक गणराज्य में अब तक 67,843 मामले सामने आए हैं. इनमें से 43000 लोग केवल सितंबर महीने में संक्रमित हुए. वहां अब तक कोरोना से कुल 636 लोगों की मौत हुई है. 

एनआर/एके(एपी, एएफपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore