1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोजोन से ग्रीस को मिली 12 अरब यूरो की मदद

३ जुलाई २०११

यूरोजोन के वित्तमंत्री आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस के लिए शनिवार को 12 अरब यूरो की मदद करने पर रजामंद हो गए. ग्रीस को मिलने वाले दूसरे सहायता पैकेज पर आखिरी फैसला सितंबर के मध्य तक ले लिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/11o1K
तस्वीर: dapd

शनिवार को ब्रसेल्स में बैठक के लिए पहुंचे 17 यूरोपीय देशों के वित्त मंत्री ग्रीस की मदद के लिए पांचवी किस्त अदा करने पर सहमत हो गए हैं. मई 2010 में इन मंत्रियों के बीच सहमति बनी थी कि 15 जुलाई 2011 से पहले ग्रीस को 110 अरब यूरो की मदद दी जाएगी. 8 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक होने वाली है. इसी दौरान इसे अमल में लाया जाएगा.

यह पैसा मिलने के बाद ग्रीस के लिए तत्काल भुगतान का संकट दूर हो जाएगा. हालांकि इसके बावजूद देश को दूसरे राहत पैकेज की जरूरत है. ग्रीस को करीब 110 अरब यूरो की और जरूरत पड़ेगी जिस पर यूरोजोन के वित्त मंत्री अगले कुछ हफ्तों में चर्चा कर फैसला ले लेंगे. ग्रीस के वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई है कि सितंबर के मध्य तक यह पैकेज तैयार हो जाएगा.

Flash-Galerie Athen Protest Streik Parlament 28.06.2011
तस्वीर: dapd

ग्रीस की नाकामी

अब से लेकर सितंबर तक यूरोजोन के वित्त मंत्री दूसरे राहत पैकेज में निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए कोशिश करेंगे. जर्मनी को उम्मीद है कि कम से कम 30 अरब यूरो की रकम निजी क्षेत्र से मिल जाएगी. जर्मन वित्त मंत्री वोल्फगांग शोएब्ले ने कहा, "ग्रीस के लिए सहायता पर तेजी से काम जारी है. इसमें निजी क्षेत्र को भी शामिल किया जा रहा है, जो ग्रीस की अगली मदद में बड़ी भूमिका निभाएंगे." इसके साथ ही जर्मन वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि ग्रीस खर्च में कटौती के उपायों को कितनी मुस्तैदी से लागू करता है.

मदद के लिए जरूरी शर्त के रूप में तय किए गए बजट के लक्ष्यों को पूरा करने में ग्रीस अब तक नाकाम रहा है. इस वजह से यह खतरा बढ़ गया है कि संकट यूरोजोन के बाकी हिस्से में भी फैल सकता है. ग्रीस की मदद के लिए दूसरा कार्यक्रम 2011 से 2014 के बीच चलेगा और यह पहले से चल रही सहायता से अलग होगा. उम्मीद की जा रही है कि ग्रीस को निजी क्षेत्र से 30 अरब यूरो जबकि यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 50 अरब यूरो की सहायता मिलेगी. इसमें यूरोपीय संघ की हिस्सेदारी दो तिहाई होगी और बाकी हिस्सा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया