1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवी जियो जी भर केः आर्मस्ट्रांग

६ अप्रैल २०१२

अमेरिका में कैंसर के इलाज के बाद भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को उनके हीरो लांस आर्मस्ट्रांग ने एक वीडियो संदेश भेजा है. बीमारी से लड़ते हुए युवराज ने आर्मस्ट्रांग को अपना आदर्श बना लिया है.

https://p.dw.com/p/14YqK
तस्वीर: picture-alliance/dpa/DW

भारतीय सितारे ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. बेहद खुश दिख रहे युवराज ने इस छोटे से वीडियो के साथ ट्वीट किया है, "मेरे असली हीरो की तरफ से बेहद प्रेरणा देने वाला और विशेष संदेश." इस 19 सेकंड के वीडियो में लांस आर्मस्ट्रांग ने युवराज से कहा है कि उसे हौसला बना कर आगे की तरफ बढ़ते जाना चाहिए.

अमेरिका के 40 साल के साइक्लिस्ट आर्मस्ट्रांग ने कहा है, "हाई युवी. मैं लांस आर्मस्ट्रांग हूं, घर पर स्वागत करता हूं. यार, तुम्हारे चाहने वालों की संख्या तो बहुत ज्यादा है. जब से तुम्हारी बीमारी का पता चला है, उसके बाद से हर दिन हर घंटे मैंने तुम्हारे बारे में सुना है. हम तुम्हारे लिए दुआ कर रहे हैं. यह जान कर बहुत खुशी हुई कि तुम अब सेहतमंद हो. जिन्दगी जी भर कर जीयो. कभी मुड़ कर पीछे मत देखना. जम कर जीयो यार."

पिछले दशक में आर्मस्ट्रांग ने खुद कैंसर से लड़ाई करके अपनी जिंदगी को अलग पहचान दी थी. उन्होंने अपनी कहानी एक किताब में उकेरी है, जो बेहद लोकप्रिय है. युवराज जिन दिनों अमेरिका में इलाज करा रहे थे, उन्होंने आर्मस्ट्रांग की यह किताब पढ़ी.

Indien Yuvraj Singh Cricket
तस्वीर: dapd

मिसाल बने आर्मस्ट्रांग

आर्मस्ट्रांग ने पहली बार जब दुनिया की सबसे लंबी और मुश्किल साइकिल रेस टूअर डी फ्रांस में हिस्सा लिया, तो उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद पता चला कि वह एक घातक कैंसर से पीड़ित हैं और उनके बचने की संभावना सिर्फ 40 फीसदी है. उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी. आर्मस्ट्रांग ने इससे संघर्ष करने का फैसला किया और इलाज की वजह से अगले साल के टूअर डी फ्रांस में हिस्सा नहीं ले पाए.

लेकिन साल भर बाद इलाज के बाद जब वह ट्रैक पर लौटे तो इतिहास बना दिया. उन्होंने लगातार सात बार टूअर डी फ्रांस का खिताब जीता. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले और इकलौते साइक्लिस्ट हैं. खेल की दुनिया में आर्मस्ट्रांग को बेहद इज्जत की नजर से देखा जाता है और खास तौर पर कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के मामले में तो वह एक आदर्श बन चुके हैं.

युवराज सिंह ने पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए बेहद अहम भूमिका निभाई और उन्हें मैन ऑफ द वर्ल्ड कप भी आंका गया. लेकिन इसके बाद उनकी बीमारी का पता चला और इस साल उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा. तीन दौर की कीमोथेरेपी के बाद अब वह ठीक हैं और सोमवार को भारत लौट रहे हैं. आराम करने के बाद अगले महीने से वह ग्राउंड पर नजर आ सकते हैं. हालांकि पूरी तरह फिट होने में अभी और समय लगेगा.

रिपोर्टः एजेए/एमजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी