1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज की टीम इंडिया से छुट्टी, सचिन को आराम

७ जून २०१०

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान. सचिन को आराम दिया गया. लंबे वक्त से फ्लॉप चल रहे युवराज सिंह और यूसुफ पठान की टीम से छुट्टी. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता.

https://p.dw.com/p/Nk1o
छुट्टी हो गईतस्वीर: AP

अटकलों और कानाफूसी को सही साबित करते हुए बीसीसीआई ने युवराज सिंह और यूसुफ पठान का विकेट गिरा दिया. टी-20 वर्ल्ड कप की करारी हार के बाद माना जा रहा था कि चयनकर्ता कुछ कड़े फैसले करेंगे. सोमवार को ऐसे फैसले किए गए. लंबे वक्त से खराब प्रदर्शन, जिद्दी रुख और अनुशासन को लेकर बदनामी झेल रहे युवराज सिंह को बाहर करने में बोर्ड ने कोई हिचक नहीं दिखाई.

Mahendra Singh Dhoni Cricketspieler Flash-Galerie
तस्वीर: AP

कभी टीम इंडिया की रीढ़ समझे जाने वाले युवराज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी और लगन भारी पड़ी. यूसुफ पठान का फीका प्रदर्शन भी अब चयनकर्ताओं को दिख चुका है. जानकार पहले से कहने लगे थे कि वह सिर्फ आईपीएल में ही खेल सकते हैं, पठान को बाहर कर चयनकर्ताओं ने भी इस पर खामोश मुहर लगा दी.

कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की वापसी ने दूसरे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का दरवाजा बंद कर दिया. उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं रखा गया है. जिम्बाब्वे दौरे के चार मैचों में 71 रन बनाने वाले मुरली विजय को भी टीम से बाहर किया गया है.

एशिया कप 15 जून से शुरू हो रहा है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आराम दिया गया है. लंबे वक्त बाद विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी वापस लौटे हैं. एशिया कप में पारी का आगाज करने का जिम्मा वीरू और गंभीर के कंधों पर होगा. विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मध्य क्रम को मजबूती देंगे.

Cricketspieler Rohit Sharma Flash-Galerie
तस्वीर: AP

ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और सौरभ तिवारी को टीम में जगह दी गई है. गेंदबाज़ी का विभाग हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा के हाथ में रहेगा. स्पिनर के रूप में पज्ञान ओझा को भी टीम में रखा गया है.

टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, प्रवीण कुमार, जहीर खान, आशीष नेहरा, प्रज्ञान ओझा, अशोक डिंडा, रविचंद्रन अश्विन और सौरभ तिवारी.

एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को भिड़ना है. भारत का पहला मैच 16 जून को बांग्लादेश से है फिर टीम इंडिया को 19 जून को पाकिस्तान से भिड़ना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल