1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहम्मद का कार्टून बनाने वाली कलाकार ने नाम बदला

१७ सितम्बर २०१०

अमेरिका की कार्टूनिस्ट मॉली नॉरिस ने अपना नाम और पहचान बदल ली है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें आगाह किया कि उनकी जान को खतरा हो सकता है. नॉरिस ने इंटरनेट पर लोगों से अपील की कि वे पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर बनाएं.

https://p.dw.com/p/PELz
दुनियाभर में विरोधतस्वीर: picture alliance / dpa

नॉरिस ने साप्ताहिक अखबार में एक कार्टून छापा. इसका नाम दिया गया एवरीबडी ड्रॉ मोहम्मद डे. यानी आज के दिन हर कोई मोहम्मद की छवि बनाए. मई महीने में नॉरिस की इस अपील पर दुनियाभर में हंगामा हुआ और कई देशों में प्रदर्शन हुए. इसके बाद से नॉरिस की जान को खतरा बताया जा रहा है. सिएटल के जिस साप्ताहिक अखबार में नॉरिस काम करती हैं, उसका कहना है कि नॉरिस को अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने छुप जाने को कहा.

गुरुवार को अखबार ने लिखा, "एफबीआई के कहने पर नॉरिस जगह बदल रही हैं. उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है और असल में वह अपनी पहचान को पूरी तरह मिटाने की तैयारी कर रहे हैं." हालांकि एफबीआई के सिएटल में मौजूद अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी नहीं की है.

अपने कार्टून अभियान के बाद से ही नॉरिस कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं. उनके इस अभियान के बाद अमेरिका में पैदा हुए मुस्लिम धार्मिक नेता अनवर अल अवलाकी ने कहा था कि नॉरिस 'मुख्य निशाना' हैं. माना जाता है कि अल अवलाकी आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा है और आजकल यमन में छिपा हुआ है.

नॉरिस का यह अभियान उन फतवों के विरोध में था जो पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर बनाने वालों के खिलाफ जारी किए जाते हैं. इस्लाम में पैगंबर की तस्वीर बनाना गैर धार्मिक है. पांच साल पहले इस बात पर खासा हंगामा हुआ था जब डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट कुर्ट वेस्टरगार्ड ने पैगंबर का एक कार्टून बनाया. इसी साल की शुरुआत में अमेरिकी कार्टून टीवी सीरीज साउथ पार्क ने भी पैगंबर मोहम्मद को एक भालू के कपड़ों में दिखाकर विवाद खड़ा कर दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह