1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल के मंत्रियों को नहीं जानते मतदाता

३ अप्रैल २०१८

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल पिछले सात साल से दुनिया की सबसे ताकतवर महिला का खिताब पा रही हैं. लेकिन उनकी नई सरकार के मंत्रियों को उनके ज्यादातर मतदाता ही नहीं जानते.

https://p.dw.com/p/2vP4W
Deutschland Ernennung des neuen Bundeskabinetts
तस्वीर: Reuters/F. Bensch

जर्मनी में चांसलर अंगेला मैर्केल ने लगातार चौथी बार गठबंधन सरकार बनाई है. इस बार गठबंधन वार्ताएं बहुत कठिन थीं और सितंबर में हुए चुनाव के करीब साढ़े पांच महीने बाद आखिरकार मध्य मार्च में नई सरकार का गठन हुआ. उनकी सरकार में शामिल तीनों पार्टियों सीडीयू, सीएसयू और एसपीडी ने जिम्मेदारियों के हिसाब से मंत्रियों को चुना जो पुराने और नए राजनीतिज्ञों का मिश्रण था. सरकार बनने के ढाई हफ्ते बाद हुए एक सर्वे के अनुसार उनके ज्यादातर मंत्रियों को मतदाता नहीं जानते.

प्रतिष्ठित जनमत सर्वेक्षण संस्थान फोरसा द्वारा टीवी चैनल आरटीएल के लिए किए गए सर्वे के अनुसार 18 से 29 के आयुवर्ग में कोई भी मैर्केल की सरकार के किसी मंत्री का नाम नहीं बता पाया. सरकार के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी का परिचय 60 से ज्यादा के आयुवर्ग के मतदाताओं ने दिखाया जिनमें सर्वे में भाग लेने वाले 4 में से तीन लोगों को कम से कम एक मंत्री के बारे में जानकारी थी. कुल मिलाकर 42 प्रतिशत मतदाताओं को एक भी मंत्री का नाम पता नहीं था.

Deutschland Kabinett Merkel IV | Spahn | Barley | Klöckner | von der Leyen | Maas | Merkel
राष्ट्रपति से नियुक्तिपत्र पाने के बाद कुछ मंत्रीतस्वीर: picture alliance/SvenSimon/E. Kremser

परिचित चेहरों की सूची में चांसलर की पार्टी सीडीयू की शिक्षा मंत्री आन्या कार्लिचेक और चांसलर कार्यालय के मंत्री हेल्गे ब्राउन सबसे नीचे रहे. उन्हें सिर्फ 1 प्रतिशत लोग जानते हैं. एसपीडी के श्रम मंत्री हुबैर्टुस हाइल दो बार पार्टी के महासचिव रह चुके हैं और इस नाते पार्टी का चेहरा रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ तीन प्रतिशत मतदाता जानते हैं. सूची में सबसे ऊपर गृह मंत्री हॉर्स्ट जेहोफर (सीएसयू) 36 प्रतिशत और वित्त मंत्री ओलाफ शॉल्त्स (एसपीडी) 33 प्रतिशत हैं. दोनों ही मंत्री बनने से पहले अपने प्रांतों में मुख्य मंत्री थे.

चांसलर मैर्केल की पिछली सरकार में भी मंत्री रही रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेय लाएन (सीडीयू) को 24 प्रतिशत, विदेश मंत्री हाइको मास (एसपीडी) को 23 प्रतिशत और गैर्ड मुलर (सीएसयू) को सिर्फ 2 प्रतिशत लोग जानते हैं.

अंगेला मैर्केल की सरकार में कुल 15 मंत्री हैं. चांसलर के अलावा सीडीयू के 6, एसपीडी के 6 और सीएसयू के 3 कैबिनेट मंत्री हैं. फोरसा ने यह जनमत संग्रह 1009 मतदाताओं के बीच 27 और 28 मार्च को किया.

एमजे/ओएसजे (रॉयटर्स)