1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल के साथ एसपीडी की गठबंधन वार्ता का रास्ता साफ

महेश झा
२१ जनवरी २०१८

जर्मनी की सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी के विशेष सम्मेलन ने चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू-सीएसयू पार्टी के साथ गठबंधन वार्ता शुरू करने की अनुमति दी. बॉन में हुए कांग्रेस में 56 प्रतिशत प्रतिनिधियों ने वार्ता का समर्थन किया.

https://p.dw.com/p/2rG9h
Außerordentlicher SPD-Parteitag Andrea Nahles und Martin Schulz
तस्वीर: picture alliance/dpa/K. Nietfeld

चांसलर मैर्केल के साथ फिर से गठबंधन सरकार बनाने पर एसपीडी पार्टी के अंदर गहरा विवाद है. यह विवाद पार्टी कांग्रेस के दौरान दिए गए भाषणों में भी दिखा. कांग्रेस प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए 642 मतों में 362 गठबंधन वार्ता शुरू करने के पक्ष में गए तो 279 ने इसका विरोध किया. मतदान में कांटे की टक्कर के कारण वोटों की गिनती करनी पड़ी. प्रतिनिधियों ने बहुमत से गठबंधन वार्ता शुरू करने को तो अनुमति दे दी है लेकिन साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर शुरुआती बातचीत में निकले परिणामों में बेहतरी लाने की मांग की है.

Außerordentlicher SPD-Parteitaga Abstimmung
तस्वीर: Reuters/W. Rattay

पिछले साल सितंबर में हुए जर्मन संसद बुंडेसटाग के चुनावों के बाद से जर्मनी में कोई सरकार नहीं बनी है. चुनावों में तत्कालीन सत्ताधारी गठबंधन के मतों में भारी कमी के बाद एसपीडी ने सरकार में नहीं रहने का फैसला किया था. इस फैसले को पार्टी सदस्यों का भी भारी समर्थन मिला, क्योंकि उनका मानना है कि सरकार में जूनियर पार्टनर रहने के कारण एसपीडी लगातार मतदाताओं का समर्थन खोती चली जा रही है. एसपीडी के मना करने के बाद सरकार बनाने का एकमात्र विकल्प उदारवादी एफडीपी और पर्यावरणवादी ग्रीन पार्टी के साथ चांसलर मैर्केल की सीडीयू-सीएसयू का गठबंधन था.

Bonn Außerordentlicher SPD-Parteitag Anti GroKo Protest
तस्वीर: Reuters/T. Schmuelgen

इससे पहले यूनियन पार्टियों के साथ ग्रीन पार्टी कभी भी राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन में नहीं रही है, लेकिन वह गठबंधन वार्ताओं के लिए तैयार थी. अब तक सीडीयू-सीएसयू की स्वाभाविक सहयोगी समझी जानेवाली एफडीपी ने आरंभिक बातचीत के बाद गठबंधन वार्ता करने से इंकार कर दिया. चांसलर मैर्केल पहले ही अल्पमत सरकार बनाने की संभावना से इंकार कर चुकी थी. अंत में नया चुनाव एकमात्र रास्ता होता. लेकिन उसमें किसी नए नतीजे की उम्मीद न देखते हुए राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने अपनी पुरानी पार्टी एसपीडी से सरकार में शामिल होने की संभावना पर फिर से विचार करने की अपील की.

Außerordentlicher SPD-Parteitag Abstimmung über Große Koalition
तस्वीर: picture alliance/dpa/K. Nietfeld

एसपीडी पार्टी कांग्रेस के फैसले के बाद अब जर्मनी में गठबंधन वार्ता शुरू हो पाएगी. चांसलर मैर्केल ने 12 फरवरी तक वार्ताओं को पूरा कर लेने की इच्छा जताई है. यदि बातचीत सफल रहती है और संसद में मैर्केल का बहुमत पक्का हो जाता है तो अप्रैल से पहले मैर्केल के चौथी बार चांसलर बन जाने की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले गठबंधन के सहयोगियों को एसपीडी की एक और बाधा पार करनी होगी. गठबंधन वार्ता के अंत में होने वाले फैसलों को एसपीडी पार्टी के 440,000 सदस्यों के सामने अनुमोदन के लिए रखा जाएगा. उनके समर्थन के बाद ही गठबंधन सरकार बन पाएगी. जर्मनी के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब चुनाव के बाद सरकार बनाने में छह महीने लग जाएंगे.