1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं सहवाग का फैन हूं: डेसमंड हैन्स

५ जुलाई २०१०

वेस्ट इंडीज़ के पूर्व ओपनर डेसमंड हैन्स का कहना है कि वे भारतीय बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग के बहुत बड़े फैन हैं और वे सहवाग की पारी देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

https://p.dw.com/p/OAi7
तस्वीर: UNI

वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटरों में शुमार डेसमंड हैन्स भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के फैन हैं. उनका कहना है कि मैं सहवाग का फैन हूं और अगर वे बैटिंग कर रहे हैं तो मैं सुनिश्चित करता हूं कि मैं उनकी बैटिंग देखूं.

गल्फ न्यूज के साथ एक बातचीत में अपने वक्त के इस महान ओपनर ने कहा कि सहवाग किसी भी गेंदबाज़ के धुर्रे उड़ाने में समर्थ हैं. उन्होंने सहवाग को कुछ सलाह भी दीं. उन्होंने कहा, ''सहवाग को अब यह जान लेना चाहिए कि हर गेंदबाज़ उनके शरीर के बहुत नज़दीक बॉल फेंकेगा और इसलिए उन्हें इन गेंदों को खेलने का अभ्यास करना चाहिए.''

1980 के दौरान हैन्स और गोर्डन ग्रीनिज वेस्ट इंडीज़ की धुआंधार ओपनर रहे हैं. हैन्स ने युवराज सिंह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सहवाग के बाद जो खिलाड़ी मुझे पसंद है वह है युवराज सिंह. मुझे खुशी है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेलने दिया गया.

हैन्स का मानना है कि सुनील गावस्कर एक शानदार ओपनर रहे हैं. गेंदबाजों में उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडले की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''रिचर्ड हेडले की गेंद पर खेलना सबसे खतरनाक अनुभव रहा. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं और आप उनकी हर गेंद नहीं खेल सकते लेकिन हेडले की गेंदों पर आप विकेट बचाने के अलावा कुछ नहीं कर सकते.''

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः वी कुमार