1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरे इस्तीफ़े का सवाल ही नहीं उठताः ए राजा

२३ अक्टूबर २००९

भारत में करोड़ों रुपये के स्पेट्रम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने संचार मंत्रालय के कई दफ़्तरों की तलाशी ली. वहीं संचार मंत्री ए राजा ने इस्तीफ़ा से इनकार करते हुए कहा है कि सब फ़ैसले प्रधानमंत्री की सलाह से लिए गए.

https://p.dw.com/p/KDOH
उलझा स्पेट्रम घोटाले का जालतस्वीर: AP/DW-Montage

सीबीआई इन आरोपों की जांच कर ही है कि स्पेट्रम लाइसेंस देने के मामले में गंभीर गड़बड़ियां हुई हैं जिससे सरकार को राजस्व का भारी घाटा हुआ. इसी सिलसिले में गुरुवार को सीबीआई ने संचार भवन के दफ्तरों की तलाशी ली. स्पेट्रम इलेक्ट्रोमैगनेटिक तरंगें होती हैं, जो सरकार मोबाइल फ़ोन और संचार जगत से जुड़ी अन्य कंपनियों को आवंटित करती है.

सीबीआई की तलाशी के बाद संचार मंत्री ए राजा ने कहा कि उनके इस्तीफ़े का सवाल ही नहीं उठता. राजा ने कहा, "स्पेट्रम लाइसेंस देने के मामले में सभी फ़ैसले ट्राई के नियमों के मुताबिक़ लिए गए और इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मशविरा किया गया."

सीबीआई ने गुरुवार को बताया कि उसने दूर संचार विभाग के कुछ अनाम अधिकारियों और दूसरे अनाम लोगों और कंपनियों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. पिछले साल स्पेक्ट्रम लाइसेंस जारी होने के बाद से ही इनकी काफ़ी आलोचना हो रही है. आरोप है कि इनकी वजह से सरकारी खज़ाने को हज़ारों करोड़ों का चूना लगा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह