1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुल्ला उमर नहीं मारा गयाः तालिबान

२३ मई २०११

तालिबान ने मुल्ला उमर के मारे जाने के समाचार का खंडन किया है और दावा किया है कि वह अफगानिस्तान में खैरियत से है. एक अफगान टीवी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पाकिस्तान के क्वेटा के पास उमर मारा गया.

https://p.dw.com/p/11LZN
तस्वीर: AP

सोमवार को अफगानिस्तान के निजी टीवी चैनल टोलो ने रिपोर्ट दी कि मुल्ला उमर को पाकिस्तान के शहर क्वेटा से उत्तरी वजीरिस्तान जाते समय मार दिया गया. अफगानिस्तान के खुफिया अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि वह मारा गया है. लेकिन समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने लिखा है,"हम इन खबरों का पूरी तरह खंडन करते हैं. यह सब हमारे दुश्मनों और उनकी खुफिया एजेंसियों की कोशिशें हैं. वह अफगानिस्तान में सुरक्षित हैं और मुजाहिदीन की अगुआई कर रहे हैं. मैंने कई सूत्रों से इस बारे में जानकारी इकट्ठा की है और उन्होंने इसकी पुष्टि की."

पाकिस्तान का खंडन

पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी ने भी इन खबरों का खंडन किया है. "हमारे पास कोई जानकारी नहीं है कि मुल्ला उमर मारा गया है. ऐसा कोई संकेत नहीं है कि पाकिस्तानी या अमेरिकी सेना की कोई कार्रवाई वहां हुई है."

पाकिस्तानी फिदायिन आतंकी गुट के प्रवक्ता शकीरुल्ला शकीर ने भी मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर का खंडन किया है.

2001 से मुल्ला उमर छिपा हुआ है. अफगान और अमेरिकी अधिकारियों ने कई बार कहा कि मुल्ला उमर पाकिस्तान के क्वेटा में छिपा हुआ है और उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का सहयोग मिल रहा है. पाकिस्तान ने इन आरोपों का खंडन किया है.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने एक मीडिया के हवाले से कहा है कि जब उमर मारा गया तब आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल उमर को क्वेटा से उत्तरी वजीरिस्तान ले जा रहे थे. हालांकि हामिद गुल ने इन खबरों का खंडन किया है. "मैं अपनी पत्नी के साथ मरी में हूं और मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है चाहे वह जिंदा हो या मारा गया हो. हमें नहीं पता है कि वह मारा गया या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि वह जिंदा है."

काबुल में भी वरिष्ठ अधिकारी, अमेरिकी सैन्य अधिकारी इस खबर की पुष्टि नहीं कर सके हैं. कुछ ने इसे अटकलबाजी बताया है.

पहले भी इस तरह की खबरें आती रही हैं कि ओमर और क्वेटा के शूरा के सदस्य मारे गए हैं या पकड़े गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी