1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुन्नाभाई चले संसद

(एजेंसियां)९ जनवरी २००९

बॉलीवुड़ स्टार संजय दत्त समाजवादी पार्टी की तरफ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने बताया कि वह लखनऊ सीट से चुनाव मैदान में होंगे, जहां से अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव लड़ते हैं.

https://p.dw.com/p/GUol
गांधीगीरी के बाद नेतागीरीतस्वीर: AP Photo / Rajesh Nirgude

संजय दत्त फ़िलहाल 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में सज़ा मिलने के बाद ज़मानत पर हैं. समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी अदालत और चुनाव आयोग के पास जाएगी और संजय दत्त के लिए चुनाव लड़ने की इजाज़त मांगेगी.

अमर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव, बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा के अलावा भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी के नाम भी शामिल हैं.

Bollywoodstar Sanjay Dutt hat geheiratet
संजय दत्त की शादी पर भी हुआ था विवादतस्वीर: picture-alliance/dpa

हालांकि संजय दत्त की ज़मानत में इस बात का ज़िक्र है कि वह चुनाव नहीं लड़ सकते लेकिन समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह इसके लिए इजाज़त मांगेगी. 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में संजय दत्त को छह साल की सज़ा सुनाई गई है. उन्होंने थोड़े दिन जेल में काटे थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें ज़मानत मिल गई और अभी वह जेल से बाहर हैं.

संजय दत्त का परिवार कांग्रेस का क़रीबी माना जाता है. उनके पिता सुनील दत्त कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते थे और उनकी बहन प्रिया दत्त इस वक्त कांग्रेस की सांसद हैं. लेकिन अमर सिंह का कहना है कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है और ऐसे में संजय दत्त के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को एतराज़ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, "चूंकि हम कांग्रेस के सहयोगी हैं और संजय दत्त की बहन प्रिया कांग्रेस की सांसद हैं, हमें उम्मीद है कि कांग्रेस इस बात से ख़ुश होगी कि हम संजय दत्त को मैदान में उतार रहे हैं." उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि कांग्रेस नेता भी संजय दत्त को आशीर्वाद देंगे.

अमर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बग़ैर कहा कि जाने माने क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद को जिस तरह हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी चुनाव लड़ने की अनुमति मिली, उसी तरह हम भी संजय दत्त को खड़ा करने की कोशिश करेंगे. "अगर हम नाकाम रहे, तो वह निश्चित तौर पर हमारे स्टार प्रचारक होंगे"

उन्होंने बताया कि संजय दत्त ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी. हालांकि 49 साल के बॉलीवुड स्टार ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लखनऊ लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव जीतते आए हैं लेकिन इस बार उन्होंने मैदान में नहीं उतरने का इशारा दिया है.

समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से और उनके बेटे अखिलेश यादव को कन्नौज से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. जया प्रदा रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, जबकि भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार मनोज तिवारी गोरखपुर से क़िस्मत आज़माएंगे.