1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई: धमाके की जगह से मिले हीरे

१८ जुलाई २०११

मुंबई हमलों के बाद घटनास्थल से 65 हीरे मिले है. ये हीरे ओपेरा हाउस के पास मलबे में दबे हुए मिले. इस इलाके में कई हीरों के व्यापारी रहते हैं और यहां कई गहनों की दुकानें भी हैं.

https://p.dw.com/p/11ytP
Die Geschichte des legendären Riesendiamanten Kohinoor (Foto) ist wechselvoll. Als Bestandteil der britischen Kronjuwelen ruht einer der schönsten Diamanten der Welt jetzt im Londoner Tower. Nun werden in Indien Stimmen laut, die meinen, der "Berg des Lichts", wie Kohinoor übersetzt wird, solle in seine Heimat zurückkehren. dpa nur s/w (zu dpa-Feature vom 25.08.1997) --- er Koh-i-Noor („Berg des Lichts“, persisch ‏كوه نور‎ [kuh-ə-nuːr]) ist ein knapp 110-karätiger Diamant, der heute Teil der britischen Kronjuwelen ist. Der Stein ist einer der bekanntesten Diamanten der Welt, obwohl es heute bei weitem größere und wertvollere Diamanten gibt.
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मुंबई डायमंड मर्चेंट्स एसोसिएशन के सदस्य जयेश लाब्धी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हमें 65 हीरे मिले हैं. हम जल्द ही एक बैठक बुलाएंगे और इनकी नीलामी करने के बारे में फैसला लेंगे. नीलामी की रकम से उन लोगों की मदद की जा सकती है जो हमलों में घायल हुए हैं या जिन्होंने अपने परिवार वालों को खो दिया है." लब्धी ने बताया के हीरे फिलहाल एसोसिएशन के पास हैं और उनकी कीमत अभी आंकी नहीं गई है.

वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत शाह ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि जिन व्यापारियों के हीरे खोए हैं वे इन पर अपना अधिकार जताएं. शाह के अनुसार यदि ऐसा हुआ तो हो सकता है कि हीरे के रंग, आकार और अन्य जानकारी के आधार पर हीरे उन्हें लौटाए जाएंगे. 'जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल' के उपाध्यक्ष संजय कोठारी ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला बैठक के दौरान ही लिया जाएगा. कुछ हीरों के गुम हो जाने के बारे में कोठारी ने बताया, "यहां कोई लूट पाट नहीं हुई है. एक व्यक्ति जमीन पर मिले एक हीरे को ले कर जाना चाह रहा था, पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और हीरे हमें लौटा दिए."

People react moments after a bomb exploded at Zaveri bazaar in Mumbai, India, Wednesday, July 13, 2011. Three explosions rocked India's busy financial capital at rush-hour Wednesday, killing at least eight people and injuring 70 in what officials described as another terror strike on the city hit by militants nearly three years ago. (Foto:Pravin Jain/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

ओपेरा हाउस का इलाका छोटी छोटी गलियों से भरा है जहां हीरा व्यापारियों की दुकानें हैं. यह इलाका बहुत सारे कुरियरों (हीरे और रकम लाने ले जाने वाले लोग) से भी भरा रहता है, जो रोज व्यापारियों से हीरों के लेन देन के लिए यहां आते हैं. 13 जुलाई को जब यहां हमला हुआ तब भारी बारिश हो रही थी. संजय कोठारी ने बताया कि बारिश होने के कारण कई लोग जल्दी ही घर लौट गए थे, इसलिए नुकसान इतना नहीं हुआ. उनके अनुसार यदि उस दिन बारिश ना हुई होती तो इलाके में और भी कई कुरियर होते और इस से कई गुणा अधिक हीरे मलबे में मिल जाते. भारत शाह ने भी बताया कि एसोसिएशन के तीन या चार लोगों की हमले में मौत हुई है और करीब चालीस लोग घायल हुए हैं.

मुंबई में बुधवार को तीन जगह हमले हुए जिनमें कुल 19 लोगों की जान गई. मुंबई पुलिस ने कहा है कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संदिग्ध का स्केच तैयार किया गया है जिसे सार्वजनिक कर दिया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें