1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई इंडियंस की दूसरी आसान जीत

१३ अप्रैल २०११

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला जारी. सचिन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने बैंगलोर को नौ विकेट से हराया. सचिन मैन ऑफ मैच चुने गए लेकिन उन्होंने रायडू को मैन ऑफ द मैच का सही हकदार बताते हुए चेक थमाया.

https://p.dw.com/p/10s9s
तस्वीर: AP

मुंबई इंडियंस ने 141 रन के लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई के सलामी बल्लेबाज डैवी जैकब्स 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर और युवा बल्लेबाज अंबाति रायडू ने बैंगलोर के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.

मास्टर ब्लास्टर ने 55 और रायडू ने 63 रन की पारी खेली. जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सचिन मंच पर पहुंचे और उन्होंने रायडू को भी बुला लिया. रायडू के साथ मैन ऑफ द मैच बांटते हुए तेंदुलकर ने कहा, ''अगर मैं इसे रायडू के साथ साझा न करूं तो यह खराब होगा.'' फिर सचिन ने एक लाख रुपये का चेक अंबाति रायडू को दे दिया.

Der indische Cricketstar Sachin Tendulkar
तेंदुलकर की बढ़िया फॉर्म जारीतस्वीर: UNI

विनम्रता के लिए मशहूर सचिन के इस व्यवहार को लेकर जब रायडू से पूछा गया तो उन्होंने शर्माते और हकलाते हुए कहा, ''मैं अपनी पारी के लिए सचिन को धन्यवाद देता हूं.''

बहरहाल इस जीत के साथ ही मुंबई आईपीएल की अंकतालिका में सबसे ऊपर आ गया है. अब तक मुंबई और राजस्थान रॉयल्स ने ही अपने दोनों मैच जीते हैं. रन रेट मुंबई का ज्यादा अच्छा है. मंगलवार को राजस्थान ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया. दिल्ली और डेक्कन चार्जर्स अब तक एक भी मैच नहीं जीत सके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें