1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मीरा शंकर की तलाशी पर क्लिंटन चिंतित

१० दिसम्बर २०१०

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मिसीसिपी के जैक्सन-एवर्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय राजदूत मीरा शंकर की तलाशी पर चिंता जताई है. राजनयिक बताए जाने के बावजूद उनकी खास तौर से तलाशी ली गई.

https://p.dw.com/p/QUp1
तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

ओबामा प्रशासन ने 4 दिसंबर को हुई इस घटना पर अफसोस जताया है. यह घटना तब की है जब अमूमन साड़ी में दिखने वाली मीरा शंकर मिसीसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बाल्टीमोर की फ्लाइट पकड़ने वाली थीं. अमेरिकी विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में क्लिंटन ने पत्रकारों से कहा, "हम निश्चित रूप से इस बारे में चिंतित हैं. हम इस मामले को देखेंगे. इन दोनों बातों को तय किया जाएगा कि क्या हुआ और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है."

भारतीय दूतावास के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग ने खुद शंकर से इस बारे में बात की और घटना पर अफसोस जताया है. भारतीय दूतावास के सचिव वीरेंद्र पॉल ने बताया, "अमेरिकी विदेश विभाग ने खुद राजदूत से इस घटना पर अफसोस जताया है. दूतावास इस बारे में अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क में है." उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पिछले हफ्ते भारतीय राजदूत की जैक्सन एवर्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तलाशी हुई.

इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि (भारतीय) राजदूत को सेकेंडरी स्क्रीनिंग से हटाया गया और अमेरिकी गृह विभाग ने संकेत दिया है कि वे इस बारे में बातचीत को तैयार हैं." क्राउली ने कहा कि राजनयिकों के लिए खास दिशा निर्देश हैं. उनके मुताबिक, "उन्हें बुनियादी सुरक्षा जांच से गुजरना होता है. इसलिए हर किसी की एयरपोर्ट पर बेसिक स्क्रीनिंग होती है."

भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने हवाई अड्डे पर सामान्य सुरक्षा जांच लाइन से हटाकर शंकर की अलग से तलाशी को 'अस्वीकार्य' बताया और कहा कि इस बारे में अमेरिकी सरकार से बात की जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी