1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र की ओर जाता दिखा गद्दाफी का विमान

९ मार्च २०११

मिस्र के रक्षा मंत्री ने कहा है कि लीबियाई नेता मोअम्मर गद्दाफी के एक निजी विमान मिस्र की ओर आने का पता चला है. इस विमान ने ग्रीक सीमा को पार किया.

https://p.dw.com/p/10Vro
तस्वीर: dapd

सूत्रों के मुताबिक मिस्र के एक मंत्री ने कहा है कि गद्दाफी का विमान आ रहा है लेकिन यह पता नहीं है कि इसमें कौन सवार है. गद्दाफी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापांद्रेऊ से फोन पर बात की थी. पापांद्रेऊ ने उन्हें संयम बरतने और देश में जारी संकट का शांतिपूर्ण हल तलाशने की सलाह दी.

यूरोपीय संसद में विचार

लीबिया में भारी लड़ाई के बीच यूरोपीय संसद में लीबिया की स्थिति पर बहस में प्रमुख सांसदों ने विपक्ष को मान्यता देने की मांग की है जबकि लीबियाई तानाशाह मुअम्मर अल गद्दाफी ने कहा है कि उड़ान प्रतिबंध के खिलाफ लीबिया लड़ेगा.

Libyen Unruhen Proteste in Tobruk Plakaten Demonstration
तस्वीर: dapd

राजधानी त्रिपोली के निकट स्थित जबीया के रिफायनरी के अधिकारियों ने कहा है कि भारी लड़ाई के कारण देश की सबसे बड़े तेलशोधक कारखाने को बंद कर दिया गया है. रिफायनरी अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है, "पास में भारी गोलाबारी की गई है, हम इन परिस्थितियों में रिफायनरी को चलाने का जोखिम नहीं उठा सकते."

जबीया रिफायनरी हर दिन सवा लाख बैरल तेल का उत्पादन करती है और लीबिया में कारों के लिए गैसोलीन देने वाला सबसे बड़ा कारखाना है. पिछले दो सप्ताह से वहां सिर्फ 70 फीसदी उत्पादन हो रहा था. ढ़ाई लाख की आबादी वाले जबीया शहर में इस रिफायनरी के लंबे समय तक बंद रहने से गद्दाफी सरकार की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. गद्दाफी समर्थक सेना विपक्षी आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. देश की पूर्वी मोर्चे पर भी भारी लड़ाई की खबर है.

फिर बोले गद्दाफी

फ्रांस के श्ट्रासबुर्ग में यूरोपीय संसद की बैठक से पहले गद्दाफी ने कहा है कि यदि पश्चिमी देश लीबिया में उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र बनाएंगे तो देश की जनता उसके खिलाफ हथियार उठाएगी. सरकारी टेलिविजन के साथ एक साक्षात्कार में गद्दाफी ने कहा, "यदि वे ऐसा फैसला लेते हैं तो यह लीबिया के लिए लाभदायक होगा, क्योंकि लीबिया की जनता सच्चाई देखेगी कि वे लीबिया पर नियंत्रण चाहते हैं, उसका तेल चुराना चाहते हैं."

Libyen Tunesien Migranten Arbeiter
तस्वीर: AP

उधर प्रमुख यूरोपीय सांसदों ने यूरोपीय संघ के नेताओं से लीबिया में विपक्ष को मान्यता देने और उड़ान प्रतिबंध क्षेत्र बनाने को समर्थन देने की मांग की है. लिबरल संसदीय दल के नेता और बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री गाय फरहोफश्टाट ने 736 सदस्यीय संसद में कहा कि विरोधियों को मान्यता देने का समय आ गया है. ग्रीन नेता डानिएल कोन-बेंडिट ने भी विपक्षी सरकार को मान्यता देने की मांग की.

सैनिक मिशन पर विचार

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी कैथरीन एश्टन ने कहा कि यूरोपीय संघ विदेशियों को लीबिया से हटाने और मानवीय मुश्किलों का मुकाबला करने के लिए सैनिक मिशन भेजने पर विचार कर रही है. संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्री गुरुवार को और इन देशों के नेता शुक्रवार को लीबिया और उत्तर अफ्रीका की स्थिति पर विचार करने के लिए मिल रहे हैं.

संसद की बहस लीबिया की अंतरिम राष्ट्रीय परिषद के दो सदस्यों की उपस्थिति में हुई. गाय फरहोफश्टाट के प्रयासों से लीबियाई विपक्ष के प्रतिनिधि पूर्व योजना मंत्री महमूद गेब्रिल और भारत में लीबिया के पूर्व राजदूत अली अल-असावी संसद में आए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें