1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मारुति ने 13,157 कारें वापस मंगाई

६ अप्रैल २०११

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बाजार से 13,157 कारें वापस लेने का एलान किया है. कंपनी के मुताबिक स्विफ्ट और स्विफ्ट के डीजल मॉडलों में कुछ तकनीकी खामियां हैं. इसलिए इन कारों से वापस लिया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/10oFD
तस्वीर: AP

बुधवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एलान किया कि नवंबर 2010 से दिसंबर 2010 के बीच तैयार की गई 13,157 कारों को वापस लिया जा रहा है. इनमें 4,505 स्विफ्ट डिजायर, 6,841 स्विफ्ट और 1,181 रित्ट्ज के मॉडल हैं. कंपनी का कहना है कि पेट्रोल कारों में कोई दिक्कत नहीं है. वापस ली जा रही सभी गाड़ियां डीजल से चलने वाली हैं.

ऐसी शिकायतें आ रही है कि इन गाड़ियों में तकनीकी खामी है. गाड़ियों के कनेक्टिंग रॉड बोल्ट में दिक्कत आ रही है. कनेक्टिंग रॉड इंजन की सीधी रेखा में निकलने वाली गति को घूमने वाली गति में बदलती है. रॉड एक बोल्ट से सधी रहती है. शिकायत इसी बोल्ट में आ रही है.

इसके जवाब में मारुति ने कहा है, ''अगर कनेक्टिंग रॉड बोल्ट में समस्या पाई गई तो कंपनी इसे मुफ्त में बदलेगी.'' यह शर्त सिर्फ उन्हीं कारों पर लागू है जो भारत में बेची गई हैं. निर्यात की गई कारों को फिलहाल वापस नहीं मंगाया गया है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें