1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मारियो द्राघी बनेंगे अगले यूरोपीय सेंट्रल बैंक के प्रमुख

१७ मई २०११

यूरोजोन के वित्त मंत्रियों में इटली के मारियो द्राघी को यूरोपीय केंद्रीय बैंक का प्रमुख बनाने पर सहमति बन गई है. द्राघी ज्यां क्लाउडे त्रिषे की जगह लेंगे जो इसी साल अक्टूबर में रिटायर हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11HUV
मारियो द्राघीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

ब्रशेल्स में यूरोजोन के वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद यूरो ग्रुप के प्रमुख ज्यां क्लाउडे जुंकर ने पत्रकारों से कहा, "हमलोगों ने सर्वसम्मति से मारियो द्राघी को ज्यां क्लाउडे त्रिषे का उत्तराधिकारी बनाने का फैसला किया है. मारियो द्राघी ईसीबी के नए अध्यक्ष होंगे. द्राघी के पास शानदार अंतरराष्ट्रीय और यूरोपीय ख्याति है. उन्होंने साबित किया है कि वो यूरो से काफी मजबूती से जुड़े हुए हैं."

इटली में सुपर मारियो के नाम से विख्यात द्राघी को पिछले हफ्ते जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने समर्थन देने का एलान किया. इससे पहले जर्मन मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि मैर्केल द्राघी को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख बनाना चाहती हैं. मौजूदा आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान का कार्यकाल 2012 में खत्म होना है. हालांकि फिलहाल वो एक अलग तरह की मुसीबत में फंस गए हैं. कान को अमेरिका में एक होटल कर्मचारी पर यौन हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जर्मन सरकार ने अब साफ कर दिया है कि वह द्राघी को ईसीबी के अगले प्रमुख के रूप में देखना चाहती है.

Eurogruppe berät Ausweitung des Rettungsschirms
तस्वीर: AP

इटली के केंद्रीय बैंक के चेयरमैन द्राघी को यूरोप के बाकी धड़ों का समर्थन पहले ही मिल चुका है इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी भी शामिल हैं. बैठक के लिए ब्रशेल्स आए आयरलैंड के वित्त मंत्री माइकल नूनन ने कहा है, "इस वक्त हमें उनसे बेहतर दूसरा कोई उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा है." यूरोपीय सेंट्रल बैंक फिलहाल कर्ज संकट को काबू में करने के लिए जोरदार कोशिश कर रहा है. 24 जून को यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक होने जा रही है जिसके बाद द्राघी के नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी.

सोमवार को हुई वित्तमंत्रियों की बैठक में पुर्तगाल के लिए नए बेलआउट पैकेज पर भी सहमति बन गई है. इसके साथ ही ग्रीस को बता दिया गया है कि जब तक वो खर्च में कटौती के उपायों को लागू नहीं करता उसे नई मदद नहीं मिलेगी. पुर्तगाल को तीन साल के लिए 78 अरब यूरो का सहयोग देने की बात तय हुई है. इनमें से 26 अरब यूरो 27 सदस्यों का यूरोपीय ब्लॉक देगा इसके अलावा 26 अरब की रकम यूरोजोन की तरफ से आएगी. पुर्तगाल को इस पैसे पर 5.5-6 फीसदी ब्याज देना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह