1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मायावती से आरपार के मूड में राहुल गांधी

१८ मई २०११

कांग्रेस ने अपने महासचिव राहुल गांधी के इस दावे का बचाव किया है कि ग्रेटर नोएडा के भट्टा परसौल गांव में राख के 74 ढेर मिले हैं जिनमें मानव अवशेष हैं. राहुल गांधी ने मायावती सरकार के खिलाफ जंग का एलान किया.

https://p.dw.com/p/11ItW
BEGUSARAI, OCT 30 (UNI):- AICC general secretary Rahul Gandhi addressing an election meeting in Begusarai on Saturday. UNI PHOTO-68U
राहुल ने मायावती पर सीधा निशानातस्वीर: UNI

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह मामले की जांच कराए. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया, "मीडिया में जो कुछ (राहुल गांधी के बयान के बारे में) आया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. कहीं उन्होंने 74 संख्या या 74 शवों का जिक्र नहीं किया है. राहुल गांधी ने यह कहा है कि एक जगह है जहां जगह पर 70 फीट के इलाके में राख का एक ढेर है जिसमें कुछ हड्डियां मिली हैं."

सोमवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. किसानों के साथ राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को भट्टा परसौल गांव के जले हुए शवों, हड्डियों वाली राख और तहस नहस घरों के कुछ फोटो भी सौंपे. उनका कहना है कि राज्य सरकार के लोगों ने गांव में बलात्कार और स्थानीय लोगों पर और भी अत्याचार किए हैं. जमीन अधिग्रहण के मामले पर भट्टा परसौल में ग्रामीणों की सरकार की लोगों से झड़पें हुईं.

Rahul Gandhi is an Indian Politician and Congress Leader. He was arrested and released a few hours ago in Noida, Uttar Pradesh. India's Congress party General Secretary Rahul Gandhi, bottom right, talks to party leader R.K. Dhawan at a party meeting in New Delhi, India, Saturday, Dec. 18, 2010. A leaked U.S. diplomatic cable has kicked up a political storm by quoting Gandhi as saying that Hindu radical groups may be a bigger threat to India that Muslim militant groups, according to news reports. (AP Photo/Gurinder Osan)
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए जमीन तैयार करने में जुटे हैं राहुल गांधीतस्वीर: AP

युद्ध का एलान

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया है. बुधवार को उन्होंने वाराणसी में कहा कि कांग्रेस हर गांव में जाएगी और इस सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार कहती हैं कि भट्टा परसौल में सब ठीक हैं तो फिर वहां धारा 144 क्यों लगाई गई. अगर सब कुछ ठीक हैं तो लोग वहां से भाग क्यों रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक है तो फिर मामले की न्यायिक जांच के आदेश क्यों नहीं दिए जाते. स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके."

द्विवेदी ने साफ किया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पुलिस पर लगाए गए लोगों के आरोपों के बारे में बताया. उन्होंने यह बात राहुल गांधी के इस बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कही कि पुलिस भट्टा परसौल और दूसरे गांवों में महिलाओं का बलात्कार हुआ. उन्होंने कहा, "यह जांच का मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए. अगर हड्डियां मिली हैं और पता लगाया जाना चाहिए कि वे किसकी हड्डियां हैं. और अगर महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं और उन्हें पीटा गया है तो ऐसा क्यों हुआ."

BANKA, OCT 24 (UNI) Uttar Pradesh Chief Minister and Bahujan Samaj Party Chief Mayawati at an election meeting in Banka in support of her party candidates for Bihar Assembly Election. UNI PHOTO-43U City : Banka State : Country : India Source : UNI
मायावती भी पलटवार की तैयारी में हैंतस्वीर: UNI

इस बीच उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस का समर्थन करते हुए जांच की मांग की है. पार्टी के मुताबिक इस बारे में केंद्र सरकार को मायावती की उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगनी चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी