1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादी बनाएंगे एकता सरकार

१ जुलाई २०१०

नेपाली के प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल के इस्तीफ़े के बाद देश में सत्ता संघर्ष गरमा गया है. माओवादियों ने देश में नई सरकार बनाने का दावा किया है और दूसरे राजनीतिक दलों से गठबंधन सरकार में शामिल होने को कहा है.

https://p.dw.com/p/O7ag
फिर बनाएंगे सरकारतस्वीर: AP

पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीक शेरचन ने कहा है कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के उच्च नेता गुरुवार सुबह नई सरकार बनाने के प्रयासों पर चर्चा के लिए मिले हैं. दूसरे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन वार्ता के लिए पार्टी प्रमुख पुष्प कमाल दहाल के नेतृत्व में तीन सदस्यों वाली कमेटी बनाई गई है. दूसरी पार्टियों ने अभी तक ये नहीं कहा है कि क्या वे माओवादियों के नेतृत्व में सरकार में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने माओवादियों के लम्बे दबाव के बाद देश में राजनीतिक संकट के समाधान का रास्ता साफ करने के लिए बुधवार को इस्तीफ़ा दे दिया था. माओवादियों को सरकार से बाहर रखे जाने के कारण 2006 में हस्ताक्षरित शांति संधि के विफल होने का ख़तरा पैदा हो गया था. माओवादी सरकार में वापसी और एकता सरकार के नेतृत्व की मांग कर रहे हैं.

NO FLASH Nepal Madhav Kumar Rücktritt
माधव नेपाल ने इस्तीफ़ा दियातस्वीर: AP

नेपाल में इस समय संसद नहीं है. देश का नया संविधान बनाने के लिए 2008 में निर्वाचित संविधान सभा इस समय संसद का भी काम करती है. संविधान सभा में माओवादी सबसे बड़ा ग्रुप हैं लेकिन किसी पार्टी को बहुमत नहीं है. किसी भी सरकार की मुख्य भूमिका नए संविधान का निर्माण करना होगी. माओवादी नहीं चाहते कि यह काम उनके बिना हो.

माधव कुमार नेपाल की 13 महीने की सरकार के दौरान माओवादियों के साथ लगातार सत्ता संघर्ष चलता रहा. राष्ट्रपति के साथ विवाद के बाद मई 2007 में माओवादियों की सरकार गिर गई थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य