1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल जैक्सन ने जीते चार अवॉर्ड

२३ नवम्बर २००९

अपनी अचानक मौत के बाद भी पॉप किंग माइकल जैक्सन संगीत की दुनिया पर छाए हुए हैं. अमेरिकन म्यूज़िक अवॉर्ड्स में उन्होंने चार श्रेणियों में पुरस्कार जीते, वहीं म्यूज़िक स्टार टेलर स्विफ़्ट ने पांच पुरस्कार अपने नाम किए.

https://p.dw.com/p/KdU3
जैक्सन के दीवानेतस्वीर: dap

एमटीवी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार जैक्सन को पसंदीदा पुरुष कलाकार सोल/आर एंड बी और पसंदीदा पुरुष कलाकार पॉप/रॉक समेत चार श्रेणियों में पुरस्कारों से नवाज़ा गया. जैक्सन के पुरस्कार उनके भाई जर्मैइन जैक्सन ने लिए. जर्मैइन ने पुरस्कार लेते समय कहा, "माइकल ने जो संदेश दिया, वह हमेशा कायम रहेगा. वह सभी में अच्छाई देखता था और सभी को अच्छा बनाना चाहता था." इस साल 25 जून को माइकल जैक्सन की अचानक मौत हो गई.

जैक्सन के साथ साथ इस समारोह में सबसे ज़्यादा पुरस्कार जीतने वालों में दूसरा नाम है टेलर स्विफ़्ट का. उन्होंने जैक्सन को पछाड़कर पांच श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए. उन्हें साल के सबसे बेहतरीन कलाकार का सम्मान भी दिया गया. स्विफ़्ट ने पुरस्कार लंदन से विडियो लिंक के ज़रिए ग्रहण किया जहां वह अपनी रिहर्सल में व्यस्त थीं.

स्विफ़्ट ने कहा कि माइकल जैक्सन जैसे महान गायक के साथ एक श्रेणी में नाम दर्ज होना ही उनके लिए गर्व की बात है. लॉस एंजेलीस में तीन घंटे तक चले इस शो के दौरान संगीत जगत के कई नामी कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी. लेडी गागा, एमईनेम, शकीरा और जेनिफर लोपेज़ जैसे कलाकारों ने पूरा माहौल ही संगीतमय कर दिया. समारोह में विटनी ह्यूस्टन को इंटरनैशनल आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला.
रिपोर्टः एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादनः ए कुमार