1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल क्लार्क बने रहेंगे कप्तान

२५ मई २०१०

वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 का फाइनल हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया माइकल क्लार्क को टी 20 का कप्तान बनाए रखेगा. क्लार्क ने विंडीज में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. अब टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 मैच खेलने हैं.

https://p.dw.com/p/NVwP
तस्वीर: AP

क्लार्क भी इस बात को मानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा था. ऑस्ट्रेलिया इसी महीने वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से हार गया. कैरेबियाई धरती पर खेले गए इस टूर्नामेंट में क्लार्क का उच्चतम स्कोर सिर्फ 27 रन रहा जबकि पूरे टूर्नामेंट में वह 15.33 के औसत से 92 रन ही बना सके. टी20 फाइनल के बाद क्लार्क ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं कि चयनकर्ता मेरे प्रदर्शन को देखेंगे. मुझे अच्छी तरह पता है कि इस टूर्नामेंट या कहें पूरे टी20 क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है."

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने क्लार्क को उस टी20 टीम का कप्तान बनाए रखा है जो 5 और 6 जुलाई को एजबेस्टन में पाकिस्तान के साथ दो ट्वेन्टी 20 मैच खेलेगी. चयन समिति के मुखिया एंड्रयू हिल्डिच ने क्लार्क के बारे में कहा, "इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ट्वेंटी20 क्रिकेट में उनकी निश्चित भूमिका है. हमें उम्मीद है कि जरूरत के समय वह बढ़िया पारी खेलेंगे. वह वेस्टइंडीज में ऐसा नहीं कर पाए हैं. लेकिन हम इस बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं. बेशक वह एक कामयाब ट्वेंटी20 बल्लेबाज़ बनेंगे."

Kricket Australien England
पोंटिंग होंगे वनडे टेस्ट कप्तानतस्वीर: AP

वेस्टइंडीज में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर टिम पेन को बाहर बिठा दिया गया है. हिल्डिच ने कहा, "पेन को टीम में नहीं लिया गया है क्योंकि चयनकर्ताओं का मानना है कि इतने कम मैचों के लिए विकेटकीपिंग के दूसरे विकल्प की जरूरत नहीं है."

मुख्य ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ने कहा, "टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारना निराशाजनक रहा, लेकिन पिछले 12 महीनों के दौरान टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने खासी प्रगति की है. वह वर्ल्ड कप में फाइनल तक न हारने वाली इकलौती टीम थी."

सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श को राष्ट्रीय वनडे टीम में चुना गया है जो जून जुलाई में इंग्लैंड और आयरलैंड में खेलेंगे. मार्श को एडम वॉ की जगह दी गई है जो अपनी चोट से उबर रहे हैं.

एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग ही करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान अगले महीने होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य