1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला ने तीन बच्चों को मार कर खुदकुशी की!

२ मई २०१०

पुलिस ने कहा है कि पिछले साल टोरंटो में तीन बच्चों के साथ घर में मृत पाई गई महिला ने अपने बच्चों की हत्या की हो सकती है और फिर आत्महत्या. 2009 अक्तूबर में घर में तीन बच्चे और महिला मृत पाई गई थी.

https://p.dw.com/p/NCZG
तस्वीर: picture alliance / dpa

कनाडा की पुलिस को संदेह है कि अवसाद से पीड़ित इस महिला ने बच्चों की हत्या की हो सकती है और फिर आत्महत्या.

हरसिमरत कहलों उर्फ़ सिम्मी कहलों अक्तूबर 2009 में अपने घर में मृत पाई गईं थीं. परिवार के लोगों को साथ ही घर में तीनों बच्चों की भी लाशें मिली जिन्हें मार कर प्लास्टिक के बैग में भरा गया था और फिर इन्हें सूटकेस में छिपा दिया.

ये सूटकेस परिवार वालों को तहखान में मिली जहां सिम्मी अपने साथी के साथ रहती थी.

इन चार हत्याओं का राज़ तब खुला जब पुलिस को ये पता लगा कि महिला की मौत बच्चे के जन्म से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुई.

हालांकि अब भी ये साफ नहीं है कि नवजात बच्चों की मौत कैसे हुई. पुलिस ने जानकारी दी कि मिली जानकारी से मामला बच्चों की हत्या का लगता है. कहलों की पर्सनल डायरी से उसकी मानसिक हालत के बारे में काफी जानकारी मिली है. फोरेंसिक मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ थॉमस डैल्बी का कहना है, कि वो बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर से पीड़ित थीं. ये साफ है कि वो कई बार बहुत अवसाद में चली जाती थी, खुद को बेकार समझने लगती थी और जीवन की इच्छा उन्होंने खो दी थी.

2005 में कहलों का पहला बच्चा दुनिया में आया. दूसरे दोनों बच्चों के प्रसव के समय वह घर में अकेली थी.

पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने अपने परिवार, माता पिता और दूसरे लोगों से अपनी गर्भावस्था छिपाई.

जांचकर्ताओं का मानना है कि बच्चों की मौत के मामले में कहलों के अलावा और कोई शामिल नहीं है और किसी अन्य पर आरोप भी नहीं हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन